पूर्व बीडीसी सदस्य को मारी गोली, हालत गंभीर

सीवान : मुफस्सिल थाने के बरहन गोपाल में गुरुवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व बीडीसी सदस्य श्याम मांझी को गोली मार कर घायल कर दिया. हमलावरों को भागते समय ग्रामीणों ने दबोच लिया. पुलिस ने तीन की संख्या में पकड़े गये हमलावरों के पास से पिस्टल व एक बाइक बरामद की है. हमलावर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 4:04 AM

सीवान : मुफस्सिल थाने के बरहन गोपाल में गुरुवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व बीडीसी सदस्य श्याम मांझी को गोली मार कर घायल कर दिया. हमलावरों को भागते समय ग्रामीणों ने दबोच लिया. पुलिस ने तीन की संख्या में पकड़े गये हमलावरों के पास से पिस्टल व एक बाइक बरामद की है. हमलावर घायल श्याम मांझी के गांव के ही रहनेवाले हैं. घायल श्याम मांझी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरहन गोपाल निवासी श्याम मांझी के परिवार के सदस्य शाम को पूजा करने गांव के जोगी बाबा ब्रह्म स्थान पर पूजा-अर्चना करने गये थे. इस दौरान वहां पहले से मौजूद कुछ युवकों से विवाद हो गया. घर लौटने पर परिजनों द्वारा विवाद की बात कहने पर पूछताछ करने श्याम मौके पर गया. वहां पहले से मौजूद बरहन गोपाल निवासी रोहित,

रोबिन व इमरान से पूछताछ करता, इसके पहले ही इनमें से एक ने श्याम मांझी पर गोली चला दी. इससे गोली सिर में लगने से श्याम मौके पर ही गिर गया. यह देख बाइक से आये ये तीनों हमलावर भागने लगे. लेकिन, आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ा कर तीनों को दबोच लिया तथा धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने हमलावरों के पास से एक पिस्टल व बाइक बरामद की है. उधर ग्रामीणों की मदद से घायल श्याम को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहां हालत गंभीर बनी हुई है. एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायल से घटना की जानकारी ली. एएसपी श्री गुप्ता ने कहा कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुरानी रंजिश को लेकर यह घटना हुई है. उधर, थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने घटनास्थल से तीनों आरोपितों को हथियार व बाइक सहित गिरफ्तार कर पूछताछ कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version