निर्भय हत्याकांड में साथियों पर घूमी शक की सूई

जीरादेई : थाना क्षेत्र के नंदपाली निवासी निर्भय सिंह की रहस्यमय परिस्थिति में हुई मौत के तकरीबन 20 दिन बाद भी पूरे मामले में अभी तक परदा नहीं उठ सका है. निर्भय की हत्या के वक्त साथियों की मौजूदगी का बयान मृतक के पिता द्वारा दिये जाने के बाद पुलिस की संदेह की सूई घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 6:19 AM
जीरादेई : थाना क्षेत्र के नंदपाली निवासी निर्भय सिंह की रहस्यमय परिस्थिति में हुई मौत के तकरीबन 20 दिन बाद भी पूरे मामले में अभी तक परदा नहीं उठ सका है. निर्भय की हत्या के वक्त साथियों की मौजूदगी का बयान मृतक के पिता द्वारा दिये जाने के बाद पुलिस की संदेह की सूई घटना की सूचना देने वालो पर ही जा टिकी है. मालूम हो कि निर्भय कुमार सिंह की मौत विगत 10 अगस्त को हो गयी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से गोद कर हत्या करने की बात सामने आयी. खास बात यह है कि घटनास्थल पर हत्या से संबंधित कोई भी साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला. मृतक के पिता के बयान पर थाना कांड संख्या 31/16 के तहत अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गयी थी. घटना के दो दिन बाद एएसपी की जांच में घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर खून से सना कपड़ा प्राप्त हुआ. उसकी शिनाख्त मृतक के कपड़े के रूप में की गयी. इधर, मृतक के पिता रामबहादुर सिंह ने एसपी सौरभ कुमार साह को आवेदन देकर मामले की जांच की गुहार लगायी है.
उसने अपने आवेदन में कहा है कि निर्भय ठेपहां स्थित मनोज कुमार के गिट्टी-बालू की दुकान पर काम करता था. घटना के दिन वह अपने साथियों के साथ दुकान पर ही था. साथियों ने ही साक्ष्य को मिटाया था. ऐसे में पुलिस के संदेह की सूई उस रात दुकान पर निर्भय के साथ रहे साथियों पर टिकी है. थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया की पुलिस घटना के हर बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले पर से परदा उठ जायेगा तथा अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

Next Article

Exit mobile version