उसरी बुजुर्ग का महावीरी अखाड़ा रहा शांतिपूर्ण

हसनपुरा : प्रखंड की उसरी बुजुर्ग पंचायत में गुरुवार को प्रशासन की चौकसी के बीच महावीरी अखाड़ा जुलूस शांतिपूर्ण हो गया. जुलूस में मुख्य रूप से डीसीएलआर रामबाबू, डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, सीओ अजीत कुमार सिंह, बीडीओ कुणाल कुमार, एमएच नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद, चैनपुर ओपी दिनेश राम की सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 6:19 AM
हसनपुरा : प्रखंड की उसरी बुजुर्ग पंचायत में गुरुवार को प्रशासन की चौकसी के बीच महावीरी अखाड़ा जुलूस शांतिपूर्ण हो गया.
जुलूस में मुख्य रूप से डीसीएलआर रामबाबू, डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, सीओ अजीत कुमार सिंह, बीडीओ कुणाल कुमार, एमएच नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद, चैनपुर ओपी दिनेश राम की सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. जुलूस उसरी काली स्थान से विशुनपुरा मोड़ से उसरी चट्टी, उसरी दरगाह, उसरी खुर्द होते हुए पूरे गांव घूमते हुए गरीबदास की मठिया के पास आये, जहां जुलूस का समापन हुआ.
जुलूस में युवाओं ने दिखाये करतब : जुलूस में निकाली गयी शिव-पार्वती की झांकी को लोगों ने खूब सराहा. उधर, उसरी-खुर्द का अखाड़ा अमरनाथ पांडेय के दरवाजे से निकल कर पूरे गांव में घूमने के बाद उसरी चट्टी पर समाप्त हुआ. मेले में मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल साह व सरपंच प्रतिनिधि दिनेश बारी सहित झांकी में श्यामलाल साह, अमरनाथ पांडेय, धनजीत शर्मा, शिवम पांडेय, नेहा कुमारी, सृष्टि कुमारी, दीक्षा कुमारी, प्रिया कुमारी, विकास पांडेय, सुनील जी साह, स्वयंवर पांडेय, राजू गुप्ता, अर्जुन, साजन, भीम, सुनील, मनीष, कल्याण शर्मा, धीरज शर्मा, रामप्रीत व शिवशंकर प्रमुख रूप से शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version