कूड़े से परेशान होते हैं स्कूली बच्चे

नगर का विकास तो हुआ, लेकिन अधिकांश समस्याएं जस-की-तस बनी हुई हैं. कहीं बिजली तो कहीं पेयजल की समस्या लोगों को सता रही है. वार्डों के स्कैन के दौरान कई समस्या सामने भी लोग गिना रहे हैं. ज्यादातर मुहल्लों में कूड़े की समय से उठाव नहीं होने की बात कहते हैं. वार्ड नंबर 25 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 3:24 AM

नगर का विकास तो हुआ, लेकिन अधिकांश समस्याएं जस-की-तस बनी हुई हैं. कहीं बिजली तो कहीं पेयजल की समस्या लोगों को सता रही है. वार्डों के स्कैन के दौरान कई समस्या सामने भी लोग गिना रहे हैं. ज्यादातर मुहल्लों में कूड़े की समय से उठाव नहीं होने की बात कहते हैं. वार्ड नंबर 25 में डीएवी मोड़ के समीप हर दिन कोचिंग व विद्यालय जानेवाले छात्रों को कूड़े के ढेर का सामना करना पड़ता है. प्रस्तुत है वार्ड नंबर 25 की स्कैन रिपोर्ट.

सीवान : नगर का वार्ड नंबर 25 दक्षिण टोला, रामराज्य मोड़, गुलजार बाजार व डीएवी मोड़ के लगभग आठ हजार आबादीवाला मुहल्ला है. यहां बिजली, जलनिकासी व कूड़े की समस्या आज भी बरकरार है. डीएवी मोड़ के समीप से प्रतिदिन दस हजार से अधिक छात्र-छात्राएं डीएवी महाविद्यालय, डीएवी हाइस्कूल सहित अन्य विद्यालयों व कोचिंग करने आते-जाते हैं. उन्हें दोपहर तक कूड़े के ढेर से निकलनेवाली बदबू से हो कर गुजरना पड़ता है.
इसको लेकर कई बार लोगों ने नगर पर्षद से शिकायत भी की है. डीएवी मोड़ से दक्षिण टोला मुहल्ले में जानेवाली सड़क पर नाली जाम हो जाने से लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. दक्षिण टोला मुहल्ले में जर्जर तार व लो वोल्टेज से लोग हमेशा परेशान रहते हैं. साथ ही जर्जर तार कभी किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता है. फिर भी इस समस्या पर विभाग का नजर नहीं जाना भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. मुहल्ले में एक प्राथमिक विद्यालय की स्थापना हुई. लेकिन, जमीन के अभाव में अब यह विद्यालय डीएवी मध्य विद्यालय में शिफ्ट हो चुका है. इससे यहां के बच्चों को दूसरे मुहल्ले में पढ़ने जाना पड़ता है. इस मुहल्ले में न आंगनबाड़ी केंद्र है और न ही सामुदायिक भवन है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
आज वार्ड नंबर 26 में
प्रभात खबर वार्ड स्कैन टीम मंगलवार को वार्ड नंबर 26 में पहुंचेगी. वहां लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होगी. व अगले दिन के अंक में उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जायेगा. इसको लेकर टीम वार्ड में सुबह आठ बजे पहुंचेगी.
क्या कहते हैं लोग
दक्षिण टोला मुहल्ले में जर्जर तार व लो वोल्टेज से काफी परेशानी होती है. बिजली विभाग को जल्द-से-जल्द तार को बदलवाना चाहिए.
मुहल्ले में न आंगनबाड़ी केंद्र है न ही समुदायिक भवन. इससे काफी परेशानी होती है. जल्द-से-जल्द आंगनबाड़ी केंद्र खोलना चाहिए.
बरसात के मौसम में सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
डीएवी मोड़ के समीप कूड़े का उठाव ससमय नहीं होने से काफी परेशानी होती है. इससे निकलनेवाली दुर्गंध से इधर से होकर गुजरना मुश्किल होता है.
वार्ड में किया गया है विकास
वार्ड में विकास किया गया है. जमीन के अभाव में दूसरे वार्ड में विद्यालय को शिफ्ट किया गया है. जमीन उपलब्ध होते ही भवन बना कर विद्यालय इसी वार्ड में चलाया जायेगा. भवन की राशि लौट गयी है. डीएवी मोड़ के समीप जहां कूड़ा लगता है, वह कूड़ा प्वाइंट है.

Next Article

Exit mobile version