साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने सुनाया फैसला
अप्राकृतिक यौनाचार का विरोध करने पर ली लालू की जान सीवान : जीबी नगर थाने के नथनपुरा में सोमवार की रात लालू कुमार यादव की पीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में यह बात अब सामने आ रही है कि साजिश के तहत आरोपित देवनंदन […]
अप्राकृतिक यौनाचार का विरोध करने पर ली लालू की जान
सीवान : जीबी नगर थाने के नथनपुरा में सोमवार की रात लालू कुमार यादव की पीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में यह बात अब सामने आ रही है कि साजिश के तहत आरोपित देवनंदन सिंह ने चोर-चोर कह कर हत्या कर दी. युवक के साथ देवनंदन अप्राकृतिक दुष्कर्म करना चाहता था, जिसका लालू ने विरोध किया. नथनपुरा में सोमवार को महावीरी अखाड़े की जुलूस के साथ दूसरे दिन मेले का आयोजन होना था. मेले में झूला लगाने थाना क्षेत्र के शिवदह निवासी बबन यादव का पुत्र लालू कुमार यादव (21) भी आया हुआ था.
रात में बारिश होने पर मेला प्रांगण में मौजूद एक फर्नीचर की दुकान के अंदर जाकर लालू सो गया. फर्नीचर दुकान जीबीनगर थाने के सुरवाला निवासी देवनंदन सिंह की थी. देवनंदन भी अपनी दुकान में सोयी थी. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि देवनंदन ने जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म करने की कोशिश की, जिसका लालू ने पुरजोर विरोध किया. इस पर लालू के शोर मचाने पर देवनंदन ने चोर- चोर कह कर लालू के ऊपर हमला कर दिया. लोग मामले को समझ पाते, इसके पहले ही घायल होकर लालू अचेत हो गया. उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि जांच में जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म की बात सामने आयी है. पुलिस जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी.
पुलिस ने सभी आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का दिया आश्वासन