परिभ्रमण पर निकला 51 छात्रों का दल
पचरुखी : मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, फलपुरा के छात्रों का दल शिक्षकों के साथ बुधवार को पटना के लिए रवाना हुआ. स्थानीय मुखिया शत्रुघ्न सिंह ने हरी झंडी दिखा कर दल को विदा किया. इस दौरान छात्र ऐतिहासिक, भौगोलिक व धार्मिक स्थानों से अवगत होंगे. प्रधानाध्यापिका मीरा देवी ने कहा […]
पचरुखी : मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, फलपुरा के छात्रों का दल शिक्षकों के साथ बुधवार को पटना के लिए रवाना हुआ. स्थानीय मुखिया शत्रुघ्न सिंह ने हरी झंडी दिखा कर दल को विदा किया. इस दौरान छात्र ऐतिहासिक, भौगोलिक व धार्मिक स्थानों से अवगत होंगे.
प्रधानाध्यापिका मीरा देवी ने कहा कि भ्रमण से बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास होता है. भ्रमण के दौरान बच्चे गोलघर, संजय गांधी जैविक उद्यान, पटनदेवी व महावीर मंदिर के दर्शन करेंगे. मौके पर उपमुखिया कन्हैया
साह, चिंता देवी, कसिमा बानो, एकबाली साह, गुलेमान अंसारी, अशोक कुमार पटेल, अजय पासवान, चनेजर साह, रामनाथ मांझी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.