profilePicture

हत्या के मामले में एक गिरफ्तार, जेल

तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव में महावीरी मेला जुलूस के दौरान हुई हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त इसी थाना क्षेत्र के सुरवला गांव निवासी देनंदन सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने मेला परिसर से ही मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 3:38 AM

तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव में महावीरी मेला जुलूस के दौरान हुई हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त इसी थाना क्षेत्र के सुरवला गांव निवासी देनंदन सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने मेला परिसर से ही मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. उसे न्यायाधीश ने जेल भेज दिया.

बता दें कि नथनपुरा गांव में महावीरी जुलूस मेले के दौरान शिवदह गांव निवासी झूला संचालक लालू कुमार यादव को सोमवार की रात पलंग विक्रेता सुरवला गांव निवासी देवनंदन सिंह व इनके परिजनों ने आरोप लगाते हुए लाठी, डंडा व फैट, मुक्का से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. वहीं, मृतक के चचेरे भाई शिवदह गांव निवासी सत्यदेव यादव के लिखित आवेदन पर सुरवला गांव के देवनंदन सिंह समेत पांच लोगो को आरोपित किया गया है.

पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की हत्याकांड के मुख्य नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष नामजद आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए छापेमारी दल का गठन किया गया है संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version