22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब, तेजाब की धार ने दो भाईयों को मौत के आगोश में कैद कर लिया

पटना / सीवान : तेजाब हत्याकांड में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को पटना हाइकोर्ट ने जमानत दे दी है. शहाबुद्दीन पर इस हत्याकांड के मुख्य गवाह और तेजाब हत्याकांड में मारे गये दो भाईयों के सगे भाई राजीव रौशन की हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज हुआ था. यह दर्दनाक वाकया सीवान जिले के […]

पटना / सीवान : तेजाब हत्याकांड में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को पटना हाइकोर्ट ने जमानत दे दी है. शहाबुद्दीन पर इस हत्याकांड के मुख्य गवाह और तेजाब हत्याकांड में मारे गये दो भाईयों के सगे भाई राजीव रौशन की हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज हुआ था. यह दर्दनाक वाकया सीवान जिले के प्रतापपुर गांव का है जहां 16 अगस्त 2004 को दो भाईयों पर तेजाब की बूंदें मौत बरसा रही थी. गुनाहगार ठ्ठठा मारकर हंस रहे थे और मौत दोनों भाईयों को अपने आगोश में ले रही थी. दोनों भाईयों को अत्यंत पीड़ा से गुजारकर तेजाब से नहलाकर मार दिया गया. प्रतापपुर गांव वहीं गांव है जहां शहाबुद्दीन का घर भी है. बाद में पुलिस ने दोनों भाईयों की तेजाब से जल चुकी लाश बरामद की थी.

गुनाहगारों की नजरें चंदा बाबू के जमीन पर थीं

गौरतलब हो कि सीवान के गोशाला रोड जो शहर के बीचो-बीच है, वहां से चंदा बाबू के तीन बेटों का अपहरण कर लिया गया था. बताया जाता है कि जमीन पर पड़ोस के राजकुमार शाह की नजर थी लेकिन चंदा बाबू वह जमीन देना नहीं चाहते थे. जमीन की वजह से राजकुमार शाह और चंदा बाबू के परिवार में कुछ ही दिन पहले झगड़ा भी हुआ था और फिर उनके बेटों सतीश और गिरीश को अगवा कर लिया गया था.

तेजाब से नहलाकर मारा गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंदा बाबू के तीनों बेटों गिरीश, सतीश और राजीव को बंधक बनाकर शहाबुद्दीन के यहा पेश किया गया. वहां शहाबुद्दीन के गुर्गे गिरीश और सतीश को तेजाब से नहला रहे थे ठीक उसी वक्त किसी तरह जान बचाकर राजीव रौशन भाग निकला. इस दरिंदगी भरे हत्याकांड का मुख्य गवाह बना राजीव रौशन जिसे 2014 में कोर्ट में पेशी से ठीक पहले गोली मार दी गयी. राजीव रौशन की हत्या की साजिश रचने का मामला शहाबुद्दीन पर दर्ज हुआ. सीवान के डीएवी गोल चक्कर के पास हुई इस हत्या में शहाबुद्दीन का बेटा भी मुख्य अभियुक्त बना. इसी मामले में मो. शहाबुद्दीन को कोर्ट ने जमानत दे दी है और अब चंदा बाबू इंसाफ की लड़ाई आगे नहीं लड़ने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि अब उन्हें सिर्फ ऊपर वाले पर विश्वास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें