सीवान : पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के राजीव रोशन हत्याकांड में पटना हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब शनिवार को भागलपुर केंद्रीय कारागार से बाहर आना तय माना जा रहा है. ऐसे में राजद कार्यकर्ता उनके स्वागत को ऐतिहासिक बनाने में जुट गये हैं.
सीवान. पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के जेल से बाहर की उम्मीद में स्वागत में राजद की पूरी टीम जुट गयी है. गुरुवार को राजद का जिला कार्यालय व्हाइट हाउस जश्न में डूबा रहा. यहां काफी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी गयीं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद का जिले में आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा. जिला मीडिया प्रभारी उमेश कुमार, अली हुसैन, राजेंद्र कुमार, लीलावती गिरि, प्रमोद कुमार, मो. शना, परवेज आलम, संदीप कुशवाहा प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
इसलामिया कॉलेज के शिक्षक संघ के सचिव डाॅ रसीद सिब्बली व अध्यक्ष नाजिर आलम के नेतृत्व में शिक्षकों के बीच मिठाइयां बांटी गयीं. नगर के डीएवी महाविद्यालय में छात्र नेता अफजल इकबाल सना के नेतृत्व में छात्रों ने पूरे कॉलेज का
भ्रमण कर पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को जमानत मिलने पर मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया. साथ ही आतीशबाजी भी की गयी. मौके पर जूमन, संदीप, मोनू पांडेय, विकास, मो. आरिफ, अशीष शर्मा उपस्थित रहे.
हमारे बड़हरिया संवाददाता के अनुसार मुख्यालय में राजद नेता एतेशामुलहक सिद्दीकी व अधिवक्ता मो. मोबीन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटीं. मौके पर राजकिशोर यादव, जलालुद्दीन उपस्थित थे. भगवानपुर हाट संवाददाता के अनुसार, जिला पार्षद सदस्य सुशील कुमार डब्लू के नेतृत्व में भगवानपुर बाजार में मिठाई बांटी गयी. वहीं, जमानत मिलने पर खुशी का इजहार किया गया. मौके पर श्रीराम राय, संतोष कुमार महतो उपस्थित रहे.
जीरादेई संवाददाता के अनुसार : प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक राजद अध्यक्ष हरेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मौके पर मुखिया नागेंद्र सिंह, सैइयद इकबाल, रामनाथ यादव, रामानंद यादव, डब्लू यादव, नंद लाल कुशवाहा, अजीत सिंह, विनोद यादव, राजकुमार पासी, नंदजी यादव, बलिस्टर यादव, हरेराम यादव, उमेश राम, मुकेश मद्देसिया, क्यूम अंसारी, नवाब अंसारी, संजय यादव उपस्थित रहे.
रघुनाथपुर संवाददाता के अनुसार : स्था नीय बाजार में प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव के नेतृत्व में पटाखा फोड़ कर खुशी का इजहार किया गया और मिठाई का वितरण किया गया. मौके पर योगेंद्र भगत, सुरेंद्र सिंह, यादव लाल साह, हरियासखान, खुर्शेद अंसारी, फिरोज अंसारी, राजेंद्र सिंह उपस्थित थे.
हुसैनगंज संवाददाता के अनुसार : राजद प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुशवाहा के नेतृत्व में आतिशबाजी की गयी और खुशी में मिठाइयां बांटी गयीं. गोरेयाकोठी संवाददाता के अनुसार : मुख्यालय में राजद नेता रजनीकांत सिंह उर्फ ज्ञानी सिंह के नेतृत्व में एक-दूसरे के बीच मिठाई का वितरण कर खुशी का इजहार कि या गया.
नौतन संवाददाता के अनुसार : प्रखंड राजद अध्यक्ष दीनानाथ यादव के नेतृत्व में खुशी का इजहार किया गया. इस दौरान समर्थकों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. दरौली संवाददाता के अनुसार : प्रखंड अध्यक्ष धर्मनाथ यादव के नेतृत्व में खुशी का इजहार किया गया.