नहीं लगा ट्रांसफॉर्मर, लोगों का हंगामा

हसनपुरा ( सीवान) : प्रखंड के उसरी बुजुर्ग में विभाग द्वारा जले ट्रांसफाॅर्मर को दो माह बाद भी नहीं लगाये जाने से क्षुब्ध उसरी बुजुर्ग के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को उसरी बाजार में घंटों यातायात बाधित कर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि दो माह पहले एसडीओ उमा शंकर कुमार व जेइ रंजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 7:27 AM
हसनपुरा ( सीवान) : प्रखंड के उसरी बुजुर्ग में विभाग द्वारा जले ट्रांसफाॅर्मर को दो माह बाद भी नहीं लगाये जाने से क्षुब्ध उसरी बुजुर्ग के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को उसरी बाजार में घंटों यातायात बाधित कर हंगामा किया.
लोगों का कहना है कि दो माह पहले एसडीओ उमा शंकर कुमार व जेइ रंजीत कुमार देव ने लोगों को आश्वासन दिया था कि पूरे बाजार के जर्जर तार व खंभे बदल कर नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया जायेगा, लेकिन तार व खंभे तो बदल दिये गये, लेकिन अभी तक ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगाया गया. दूरभाष पर संपर्क करने पर आज-कल कह कर टाल देते है.
उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले 19 जनवरी ,11 को हमलोगों ने जेइ सीवान को एक सौ केवीए का जला ट्रांसफाॅर्मर 60 फीसदी तेल के साथ जमा किया, लेकिन विभाग 63 केवीए बता कर एक सौ केवीए का ट्रांसफाॅर्मर देने को कह रही है, जबकि 160 से अधिक उपभोक्ता हैं. इस बाबत एसडीओ उमा शंकर कुमार ने बताया कि जर्जर तार और खंभे को बदलवाया, गांव के लोग हंगामा करते हैं, गलत बात है.
हम उनके ही काम में लगे हैं, थोड़ा विलंब हुआ है. एक अगस्त को ट्रांसफाॅर्मर लगाने का आश्वासन दिया था, लेकिन हर हाल में आज ही एक सौ केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लग जायेगा. हंगामा करने वालों में प्रकाश गुप्ता, राजेश प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, जनक प्रसाद, मनीष कुमार, धनंजय कुमार, सोनेलाल गुप्ता, संजय प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, मुकेश कुमार, दीनानाथ प्रसाद,पप्पू कुमार, छठुलाल प्रसाद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version