15 नाबालिग बच्चे किये गये मुक्त
सीवान : गुरुवार की शाम मजहरूल बस स्टैंड से 15 नाबालिग बच्चों को जिला बाल संरक्षण के सहायक निदेशक दिवेश शर्मा ने मुक्त कराया. इसकी सूचना निदेशक श्री शर्मा को स्वयं सेवी संगठन परफेक्ट विजन ने दी थी. बच्चों को मुफ्फसिल थाने के सहयोग से मजहरूल बस स्टैंड सीवान से मुक्त कराया गया. बस में […]
सीवान : गुरुवार की शाम मजहरूल बस स्टैंड से 15 नाबालिग बच्चों को जिला बाल संरक्षण के सहायक निदेशक दिवेश शर्मा ने मुक्त कराया. इसकी सूचना निदेशक श्री शर्मा को स्वयं सेवी संगठन परफेक्ट विजन ने दी थी. बच्चों को मुफ्फसिल थाने के सहयोग से मजहरूल बस स्टैंड सीवान से मुक्त कराया गया.
बस में लगभग 15 नाबालिग बच्चे थे, जिसमें से पांच की उम्र 14 साल से कम थी. कड़ाई से पूछताछ करने व उनके पास उपलब्ध आधार कार्ड ,वोटर कार्ड मिला. सभी बच्चे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं. सहायक निदेशक श्री शर्मा ने बताया कि सभी बच्चे ठेकेदार इसरूद्दीन की देखरेख में मैरवा में कार्य कर रहे थे व बकरीद के अवसर पर अपने घर जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने चालाकी से सबका आधार कार्ड बनवा कर उम्र 14 वर्ष से अधिक अंकित करायी थी. क्योंकि कानूनन 14 वर्ष तक के बच्चों से नियोजक द्वारा कार्य कराना बाल श्रम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है. ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए छोड़ दिया गया. मौके पर परफेक्ट विजन के मनोज कुमार मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे.