सीवान पहुंचे शहाबुद्दीन, मेरी राजनीति की परिभाषा अलग
सीवान/ भागलपुर : भागलपुर विशेष केंद्रीय कारे से शनिवार की सुबह 7.05 बजे राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन बाहर निकले और सीवान पहुंचे. सीवान पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. उनपर फूलों की वर्षा की गई. वे सफेद कुरता-पायजामा में थे. बीती रात बाहुबली नेता शहाबुद्दीन 11 साल बाद बेल पर रिहा होकर […]
सीवान/ भागलपुर : भागलपुर विशेष केंद्रीय कारे से शनिवार की सुबह 7.05 बजे राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन बाहर निकले और सीवान पहुंचे. सीवान पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. उनपर फूलों की वर्षा की गई. वे सफेद कुरता-पायजामा में थे. बीती रात बाहुबली नेता शहाबुद्दीन 11 साल बाद बेल पर रिहा होकर अपने घर सीवान पहुंचे जहां मीडिया का जमावड़ा पहले से ही था. यहां पहुंचने के बाद एक बार फिर शहाबुद्दीन ने अपने अंदाज में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया और कहा कि मैं बिहार की नहीं, लालू यादव की राजनीति करता हूं. मेरे नेता लालू यादव हैं. नीतीश कुमार बिहार के सीएम हैं. इसमें कोई बहस नहीं होनी चाहिए.
वहीं एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक शहाबुद्दीन ने कहा कि मैंने केवल इतना कहा कि नीतीश परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं इसमें गलत क्या है ? रेगुलर सीएम होते हैं जिन्हें जनता चुनती है. एक वे होते हैं जो गंठबंधन बना… परिस्थिति ऐसी बनी… शहाबुद्दीन ने नीतीश कुमार की तुलना झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से की. उन्होंने कहा कि झारखंड में दो चार सीट लेकर कोड़ा भी सीएम बन गए थे….
बीती रात शहाबुद्दीन ने कहा कि मैं बिहार की राजनीति नहीं करता.. मेरी राजनीति की अलग परिभाषा है… मैं लालू की राजनीति करता हूं…
इससे पहले शनिवार सुबह शहाबुद्दीन के बाहर निकलते ही समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. उन्होंने मीडिया से बात की. कहा कि लालू हमारे नेता हैं, नीतीश परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. यह पूछे जाने पर कि लालू और नीतीश में किसे अच्छा राजनीतिज्ञ मानते हैं, तो उन्होंने बेबाक अंदाज में कहा कि वे किसके साथ थे, हैं और रहेंगे इसमें किसी तरह का किसी को कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे किसके निर्देश पर राजनीति में आये हैं, यह सभी को पता है.
Regular CM hote hain jo mass se aate hain, ek hote hain jo Gathbandhan bana…paristithi aisi bani: Shahabuddin pic.twitter.com/QkYq5gzEgg
— ANI (@ANI) September 11, 2016
I just had said that Nitish Kumar became CM because of circumstances, so what is wrong in that?: Mohd Shahabuddin pic.twitter.com/ZCpmKlLPqP
— ANI (@ANI) September 11, 2016
सुशील मोदी के शहाबुद्दीन पर भी सीसीए लगाने के बयान के बारे में जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सुशील मोदी और उनकी बातों को वे गंभीरता से नहीं लेते. जब मैं सुशील मोदी और उनकी बातों को गंभीरता से लेता ही नहीं, तो उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रिया क्यों दें.
नीतीश के ही राज में जेल गये, उन्हीं के राज में निकले बाहर
जेल गेट के बाहर मो शहाबुद्दीन से पूछा गया कि नीतीश कुमार के शासनकाल में ही उन्हें जेल भेजा गया और उन्हीं के राज में वे जेल से बाहर आये हैं, इसमें उनको क्या लगता है. शहाबुद्दीन ने कहा कि जेल जाना और जेल से बाहर आने में किसी के राज का कोई संबंध नहीं. यह न्यायिक प्रक्रिया है और उसी के तहत ऐसा हुआ है.
राजदेव को क्या, सीवान के एक-एक बच्चे को जानता हूं
पत्रकार राजदेव की हत्या में नाम सामने आने के सवाल पर मो शहाबुद्दीन ने कहा कि उन्हें भी इसकी सूचना मीडिया से ही मिली. यह तो मीडिया ही बता सकता है. यह तो सीबीआइ को बताना है कि पत्रकार की हत्या किसने की. राजदेव को जानने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीवान का एक-एक बच्चा उन्हें जानता है और वे भी उस शहर के एक-एक व्यक्ति को जानते हैं. ऐसे में किसी को नहीं जानने का सवाल नहीं है.