जलजमाव से परेशान हैं वार्डवासी

सीवान : नगर के इसलामिया हाइस्कूल जानेवाली मुख्य सड़क पर नाला जाम हो जाने से महीनों से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. महेंद्रा एजेंसी के समीप से शांति वट वृक्ष व पुरानी किला, शुक्ल टोली जाने वाली सड़क पर जलजमाव की समस्या नाला जाम होने से बनी हुई है. अगर इसकी साफ-सफाई समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 8:44 AM
सीवान : नगर के इसलामिया हाइस्कूल जानेवाली मुख्य सड़क पर नाला जाम हो जाने से महीनों से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. महेंद्रा एजेंसी के समीप से शांति वट वृक्ष व पुरानी किला, शुक्ल टोली जाने वाली सड़क पर जलजमाव की समस्या नाला जाम होने से बनी हुई है. अगर इसकी साफ-सफाई समय से हो, तो शायद यह समस्या दूर हो सकती है.
इसलामिया हाइस्कूल के पीछे मुहल्ले में न पीसीसी सड़क है न ही नाले है. इसी तरह अंसारी टोला में यही हाल है. दक्षिण टोला स्लम बस्ती में लगभग 50 से अधिक परिवारों तक बिजली के लिए काफी दूर से तार खींचे गये हैं. उनके घरों तक आज तक ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगा और न ही पोल है. पुरानी किले में चंद्रिका चौधरी के घर से गुजरने वाले सड़क पर घुटने भर जलजमाव नाली जाम हो जाने से लगा है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
शुक्ल टोली के समीप 10 बजे तक कूड़ा का उठाव नहीं हुआ था. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. जर्जर तार गुजरने से बराबर हादसे का डर बना हुआ है. क्योंकि पुरानी किले में कई बार जर्जर तार टूट कर गिर गया है. इससे हादसा होने से बचा है. मुहल्ले में एक भी सामुदायिक भवन नहीं है. यह ही नहीं, वार्ड पार्षद के घर की तरफ गुजरनेवाली सड़क कच्ची है.

Next Article

Exit mobile version