शांति पूर्वक संपन्न हुआ सकरी का महावीरी मेला

भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के चर्चित महावीरी मेला सकरी गांव में सोमवार को धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. मेले को संपन्न कराने के लिए पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात किये गये थे. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस बल मेला परिसर से लेकर अन्य स्थानों पर तैनात थे. मेले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 1:12 AM

भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के चर्चित महावीरी मेला सकरी गांव में सोमवार को धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. मेले को संपन्न कराने के लिए पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात किये गये थे. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस बल मेला परिसर से लेकर अन्य स्थानों पर तैनात थे. मेले को लेकर अखाड़ा निकाला गया, इस दौरान एक से बढ़ कर एक झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया.

इसके पूर्व में तीन बार मेले में हुए विवाद को देखते हुए भी प्रशासन सतर्क दिखा. देर रात तक लोगों ने मेले का आनंद लिया. इस दौरान लगाये जा रहे जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. विभिन्न गांवों से मेला परिसर में जुलूस आया. लोगों ने पारंपरिक लाठी, डंठा, फरसा, तलवार के साथ करतब दिखाये. जगह- जगह हनुमान जी की पूजा-अर्चना भी की गयी. दूसरी ओर भगवानपुर हाट बाजार में भी भव्य मेले का आयोजन किया गया. महाराजगंज एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह, एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात सकरी मेले में व भगवानपुर हाट में विधायक हेमनारायण साह, प्रमुख रामजी चौधरी, पूर्व विधायक मानिक चंद्र राय

उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version