बकरीद में कुरबानी के लिए राजस्थानी बकरा आया
हुसैनगंज : प्रखंड के हथौड़ा में बकरीद की कुरबानी के लिए पूर्व मुखिया एनामुलहक उर्फ डिस्को कोलकाता से दो राजस्थानी बकरा लाये हैं . एक वजन में एक 1.40 यानी एक क्विंटल चालीस किलो व दूसरे का वजन 1.30 किलो यानी एक क्विंटल तीस किलो है. दोनों की लंबाई , ऊंचाई व रंग एक जैसा […]
हुसैनगंज : प्रखंड के हथौड़ा में बकरीद की कुरबानी के लिए पूर्व मुखिया एनामुलहक उर्फ डिस्को कोलकाता से दो राजस्थानी बकरा लाये हैं . एक वजन में एक 1.40 यानी एक क्विंटल चालीस किलो व दूसरे का वजन 1.30 किलो यानी एक क्विंटल तीस किलो है. दोनों की लंबाई , ऊंचाई व रंग एक जैसा ही है.
जब इन दोनों बकरों की कीमत की जानकारी मांगी गयी, तो उन्होंने कहा कि कुरबानी के लिए प्रयोग में लाने वाली चीजों की कीमत नहीं बतायी जाती है .बकरों को देखने के लिए उनके दरवाजे पर लोगों की भीड़ लग रही है . उन्होंने कहा कि मेरे घर तीन दिनों तक बकरे की कुरबानी होती है. इन दो बकरों के अलावे तीन बकरे और भी हैं .