मनीषा कांड का चलेगा स्पीडी ट्रायल

सीवान : वर्ष 2014 में हुए चर्चित मनीषा आत्महत्या कांड का स्पीडी ट्रायल करने के लिए एसपी सौरभ कुमार साह कोर्ट से अनुरोध किया है. एसपी का पत्र मिलने के बाद कोर्ट ने स्पीडी ट्रायल करने की तैयारी में जुट गया है. मैरवा थाने के इंगलिश गांव निवासी मनीषा कुमारी के पिता ने अपनी पुत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 1:17 AM

सीवान : वर्ष 2014 में हुए चर्चित मनीषा आत्महत्या कांड का स्पीडी ट्रायल करने के लिए एसपी सौरभ कुमार साह कोर्ट से अनुरोध किया है. एसपी का पत्र मिलने के बाद कोर्ट ने स्पीडी ट्रायल करने की तैयारी में जुट गया है. मैरवा थाने के इंगलिश गांव निवासी मनीषा कुमारी के पिता ने अपनी पुत्री की शादी दरौली थाने के मझवलिया गांव में तय की थी.

शादी में लड़का पक्ष द्वारा एक मोटी रकम दहेज के रूप में मांग की गयी थी. मनीषा के पिता उस रकम को देने में असमर्थ थे. अपने पिता को परेशानी में देख मनीषा ने मैरवा स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी थी. पहले तो यह मामला जीआरपी के पास था. लेकिन जब काफी दबाव हुआ,
तो मामले को महिला थाने को ट्रांससफर किया गया.जनकदेव पांडेय के बयान पर हुई एफआइआर में सुरेंद्र नाथ दुबे, विजेंद्र दुबे, आशीष दुबे, सुरेंद्र दुबे, सतीश दुबे, कुंती देवी व विजेंद्र दुबे की पत्नी को आरोपित किया गया था. इन लोगों पर आरोप था दहेज के लिए आत्महत्या करने को विवश करना. एसपी ने बताया कि कोर्ट को स्पीडी ट्रायल करने के लिए लिखा गया है.

Next Article

Exit mobile version