दो चिकित्सकों की हुई प्रतिनियुक्ति

सीवान : जिले में दो चिकित्सकों की सप्ताह में एक दिन के लिए गोपालगंज जिले से प्रतिनियुक्ति हुई है. गोपालगंज जिले से सर्जन डाॅ मुकेश कुमार व डाॅ बीएन चौधरी को प्रतिनियुक्ति पर बुलाया गया है. जहां भी पीएचसी में सर्जन की जरूरत पड़ेगी, वहीं इनकी सेवा ली जायेगी. सीएस डाॅ शिवचंद झा ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 1:18 AM

सीवान : जिले में दो चिकित्सकों की सप्ताह में एक दिन के लिए गोपालगंज जिले से प्रतिनियुक्ति हुई है. गोपालगंज जिले से सर्जन डाॅ मुकेश कुमार व डाॅ बीएन चौधरी को प्रतिनियुक्ति पर बुलाया गया है. जहां भी पीएचसी में सर्जन की जरूरत पड़ेगी, वहीं इनकी सेवा ली जायेगी. सीएस डाॅ शिवचंद झा ने बताया कि दो चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति हुई है. जल्द ही जिले में परिवार कल्याण पखवारा शुरू होने वाला है.

इसको लेकर चिकित्सकों व कर्मियों का छपरा में प्रशिक्षण चल रहा है.

नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए शुरू हुआ यह पहल
हाइ रिस्क वाली महिलाओं की हर माह में हो रही जांच
क्या कहते हैं अधिकारी
कमजोर बच्चों को चिह्नित कर उनका इलाज कराना है ताकि नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी आ सके. प्रत्येक माह 9 तारीख को शिविर लगाकर महिलाओं की जांच की जा रही है. सभी पीएचसी प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधकों को भी इसको लेकर विशेष निर्देश दिया गया.
डाॅ शिवचंद झा, सीएस

Next Article

Exit mobile version