सराहनीय. सदर अस्पताल में जांच के लिए तीन लैब टेक्निशियन की की गयी प्रतिनियुक्ति
Advertisement
मरीजों को मिलेगी 12 घंटे पैथोलॉजी सेवा
सराहनीय. सदर अस्पताल में जांच के लिए तीन लैब टेक्निशियन की की गयी प्रतिनियुक्ति आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है पैथोलॉजी सेंटर को सीवान : सदर अस्पताल के मरीजों को सुबह आठ से रात आठ बजे तक पैथोलॉजी केंद्र में जांच करने की सेवा मिलनी शुरू हो गयी है. इसके लिए पैथोलॉजी विभाग को […]
आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है पैथोलॉजी सेंटर को
सीवान : सदर अस्पताल के मरीजों को सुबह आठ से रात आठ बजे तक पैथोलॉजी केंद्र में जांच करने की सेवा मिलनी शुरू हो गयी है. इसके लिए पैथोलॉजी विभाग को अस्पताल प्रशासन ने सुविधाओं व अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया है. लैब में दो सेमी ब्लड एनालाइजर, एक सेल काउंटर मशीन के अलावा रिपोर्ट बनाने के लिए कंप्यूटर की सुविधा भी दी गयी है.
सदर अस्पताल में इलाज कराने आनेवाले मरीजों को ब्लड से संबंधित करीब सभी जांच नि:शुल्क हो जा रहे हैं. सामान्य जांच के अलावा कालाजार, मलेरिया तथा डेंगू की जांच की सुविधा भी अस्पताल प्रशासन ने यहां पर उपलब्ध कराया है. पहले सदर अस्पताल में जांच के लिए एक प्राइवेट एजेंसी को रखा गया था. लेकिन एक-दो जांच को छोड़ कर मरीजों को पैसे देने पड़ते थे. सदर अस्पताल का अपना पैथेलॉजी लैब चालू हो जाने के बाद मरीजों को काफी सहूलियत मिली है. पैथोलॉजी केंद्र में काम बाधित नहीं हो, इसके लिए तीन लैब टेक्निशियनों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए काम करने का समय रात आठ बजे तक बढ़ा दिया गया है. लैब में और भी सुविधाएं शीघ्र बढ़ायी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement