36 करोड़ से बनेंगी चार जलमीनारें
सराहनीय. 50 हजार से अधिक लोग होंगे लाभान्वित, चार जोनों के लोगों को फायद सीवान : शहरी क्षेत्र में चार स्थानों पर जलमीनार व ट्यूबेल का निर्माण होगा. इसको लेकर भूमि का चयन बिहार राज्य जल परिषद ने नगर पर्षद के सहयोग से कर लिया है. इसके बन जाने से 50 हजार से अधिक लोग […]
सराहनीय. 50 हजार से अधिक लोग होंगे लाभान्वित, चार जोनों के लोगों को फायद
सीवान : शहरी क्षेत्र में चार स्थानों पर जलमीनार व ट्यूबेल का निर्माण होगा. इसको लेकर भूमि का चयन बिहार राज्य जल परिषद ने नगर पर्षद के सहयोग से कर लिया है. इसके बन जाने से 50 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे. पूरे शहर को 09 जोनों में बांटा गया है. इनमें चार जोन के लोगों को नयी जलमीनारों से पानी मिलेगा. इसके लिए पाइप लाइन भी शहर में चिह्नित मुहल्लों में बिछायी जायेगी. इस कार्य पर लगभग 36 करोड़ 12 लाख की राशि खर्च होगी. यह निर्माण अमृत योजना के तहत पहले फेज में बिहार राज्य जल परिषद द्वारा किया जा रहा है. इसको लेकर विभाग के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है. जलमीनार का निर्माण नगर के चार स्थानों पर पूर्वी खुर्माबाद, चकिया, मखदुम सराय, दहा नदी के समीप कराया जायेगा.
25 वार्ड के लोगों को होगा फायदा : नगर में चार वार्डों में बननेवाली जलमीनारों से 25 वार्ड के लोगों को फायदा होगा. इससे जोन दो, जोन तीन, जोन चार, जोन पांच के लोगों को फायदा होगा. इसमें जोन दो में 2, 14, 15, 19, 28, जोन तीन में 15, 16, 17, 18, 19, जोन चार में 32, 33, 34, 35, 38 जोन पांच में 8, 9, 11, 12, 13, 20, 21, 22, 23 नंबर वार्ड शामिल हैं. इसके निर्माण को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नगर पर्षद ने भी इसके लिए भूमि उपलब्ध करा दी है.