राज्यसभा सदस्य के नहीं रुकने से कार्यकर्ता हुए निराश
सीवान : राज्य सभा सदस्य आरसीपी सिंह को बुधवार को आइबी में नहीं रुकने से जदयू कार्यकर्ता निराश हो गये. जदयू के राज्यसभा सदस्य श्री सिंह को उत्तर प्रदेश स्थित देवरिया जिले के पथरेवा जाने के क्रम में गोपालगंज मोड़ स्थित आइबी के पास उनका जदयू कार्यकर्ता सुबह से ही इंतजार कर रहे थे. राज्यसभा […]
सीवान : राज्य सभा सदस्य आरसीपी सिंह को बुधवार को आइबी में नहीं रुकने से जदयू कार्यकर्ता निराश हो गये. जदयू के राज्यसभा सदस्य श्री सिंह को उत्तर प्रदेश स्थित देवरिया जिले के पथरेवा जाने के क्रम में गोपालगंज मोड़ स्थित आइबी के पास उनका जदयू कार्यकर्ता सुबह से ही इंतजार कर रहे थे. राज्यसभा सदस्य के आने की सूचना के बाद कार्यकर्ता आइबी में जुटने लगे. साथ ही अपने नेता के स्वागत में फूल-माला का भी व्यापक इंतजाम किया गया था.
लगभग 12.30 बजे जैसे ही पुलिस के हूटर की आवाज आयी, कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए गाड़ी की तरफ दौड़ पड़े. इधर, समय का ख्याल रखते हुए सदस्य श्री सिंह ने रुकना मुनासिब नहीं समझा और चले गये. श्री सिंह की गाड़ी नहीं रूकते देख कार्यकर्ता निराश हो गये और हाथों में लिये माला को उनकी गाड़ी पर फेंक दिया तथा बचे हुए माला को बड़हरिया विधायक श्यामबहादुर सिंह के गले में डाल दिया.