हुसैनगंज में मिला डेंगू का मरीज

हुसैनगंज : दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में डेंगू ने कहर बरपाया है. वहीं, दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के हुसैनगंज उत्तर मुहल्ले में डेंगू के एक मरीज मिलने से लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है. साथ ही स्वास्थ्य कर्मी भी सतर्क हो गये हैं. मरीज खानपुर खैराटी के मुखिया सैनुल्लाह उर्फ टुन्ना अंसारी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 1:36 AM

हुसैनगंज : दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में डेंगू ने कहर बरपाया है. वहीं, दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के हुसैनगंज उत्तर मुहल्ले में डेंगू के एक मरीज मिलने से लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है. साथ ही स्वास्थ्य कर्मी भी सतर्क हो गये हैं. मरीज खानपुर खैराटी के मुखिया सैनुल्लाह उर्फ टुन्ना अंसारी का छोटा भाई 30 वर्षीय नासिर अंसारी है. उसका इलाज गोरखपुर स्थित सावित्री नर्सिंग होम में चल रहा है. इससे पहले उसका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सदर अस्पताल में हुआ था.

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने इसे 12 सितंबर को गोरखपुर रेफर किया था. मुखिया सैनुल्लाह ने बताया कि नासिर पांच सितंबर को दिल्ली काम की तलाश में गया था. 11 सितंबर को घर आने के बाद तेज बुखार आने की शिकायत पर उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मुखिया ने बताया कि सावित्री नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने जांच के बाद डेंगू होने की पुष्टि की है.

मरीजों की जांच के लिए किट उपलब्ध
डेंगू से निबटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है. अभी कहीं से डेंगू मरीज के मिलने की सूचना नहीं है. अस्पताल में विशेष वार्ड बनाये गये हैं. मरीजों की जांच करने के लिए जांच किट भी उपलब्ध है.
डॉ शिवचंद्र झा, सिविल सर्जन, सीवान

Next Article

Exit mobile version