profilePicture

महिला को मारपीट कर घर से निकाला, प्राथमिकी

महाराजगंज : थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव की एक बहू को ससुरालवालों द्वारा मारपीट कर घर से निकलने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला द्वारा महाराजगंज थाने में आवेदन दिया गया है. महिला ने दहेज को लेकर ससुरालवालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता रतनपुरा निवासी प्रभु साह की पत्नी सविता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 8:03 AM
महाराजगंज : थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव की एक बहू को ससुरालवालों द्वारा मारपीट कर घर से निकलने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला द्वारा महाराजगंज थाने में आवेदन दिया गया है. महिला ने दहेज को लेकर ससुरालवालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता रतनपुरा निवासी प्रभु साह की पत्नी सविता देवी बतायी जाती है .
बताया जाता है कि छपरा जिले क मेढुका सहाजितपुर के मंगला साह की पुत्री सविता कुमारी की शादी 2007 में महाराजगंज थाने के रतनपुरा गांव निवासी प्रभु साह के साथ हुई थी. इसी बीच सविता ने एक पुत्र को जन्म दिया. अभी वह तीन वर्ष का है. सविता देवी का आरोप है कि पति, सास, ससुर, देवर, ननद द्वारा बराबर मोटरसाइकिल एवं सिकड़ी की मांग की जाती है.
मेरे मायके वालों ने शादी के समय ही जो दहेज तय था, उसे दे दिया था. फिर भी दहेज की मांग की जाती है. 14 सितंबर को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. सविता के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पति प्रभु साह, ससुर मोटर साह, सास रमावती देवी, ननद बसंती देवी, देवर मोगल साह, गोतनी मधु देवी को आरोपित किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में लग गयी है.

Next Article

Exit mobile version