शहाबुद्दीन के दायर परिवाद संबंधी रेकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

एक दैनिक अखबार पर मानहानि का जेल से दर्ज कराया था कोर्ट परिवाद सीवान. नगर थाने की पुलिस सीजेएम कोर्ट में दिन भर व्यस्त रही. पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन द्वारा जेल से एक दैनिक अखबार के ऊपर मानहानि का कोर्ट परिवाद दायर कराया था. इसमें वे कभी मुकदमे की सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 8:05 AM
एक दैनिक अखबार पर मानहानि का जेल से दर्ज कराया था कोर्ट परिवाद
सीवान. नगर थाने की पुलिस सीजेएम कोर्ट में दिन भर व्यस्त रही. पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन द्वारा जेल से एक दैनिक अखबार के ऊपर मानहानि का कोर्ट परिवाद दायर कराया था. इसमें वे कभी मुकदमे की सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित नहीं रहे. उनके द्वारा दायर कराये गये वाद संबंधित रेकाॅर्ड कोर्ट से नगर थाना द्वारा खंगाले जाने की चर्चा रही. इसके पीछे कहा जा रहा है कि पुलिस एक हत्याकांड का साक्ष्य जुटाने के क्रम में यह पहल कर रही है.
सीजेएम कोर्ट में नगर थाने की पुलिस तकरीबन तीन घंटे तक यहां रही. इनके द्वारा मानहानि से संबंधित अभिलेख संग्रहित किया गया. जेल में बंद रहने के दौरान पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के खिलाफ एक खबर छपी थी. इसे गलत ठहराते हुए पूर्व सांसद ने जेल से ही कोर्ट परिवाद दायर कराया. इससे संबंधित अभिलेख एकत्रित किये जाने के पीछे माना जा रहा है कि कोर्ट परिवाद दायर होने के कुछ महीने बाद एक अभियुक्त की हत्या हो गयी. ऐसे में पुलिस हत्या के कारणों के सभी पहलुओं का अध्ययन कर रही है. दोनों मामलों को जोड़ कर पुलिस हत्या से संबंधित साक्ष्य एकत्रित करने में लगी है. कहा जा रहा है कि मृतक के परिवार के सदस्यों द्वारा पूर्व सांसद पर आरोप लगाने के बाद नगर थाने की सक्रियता बढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version