राजदेव हत्याकांड में नाम आने पर भी कैफ पर हाथ डालने से कतराती रही पुलिस
Advertisement
कैफ पर नकेल कसने के लिए रणनीति के तहत पुलिस ने की कुर्की
राजदेव हत्याकांड में नाम आने पर भी कैफ पर हाथ डालने से कतराती रही पुलिस हत्याकांड के शूटर रोहित ने स्वीकारी है घटना के समय कैफ समेत उसके साथियों की मौजूदगी डेढ़ माह पूर्व के रंगदारी मामले में अचानक पुलिस की सक्रियता पर उठा सवाल सीवान : जिले की पुलिस के रिकाॅर्ड में क्रिकेट खिलाड़ी […]
हत्याकांड के शूटर रोहित ने स्वीकारी है घटना के समय कैफ समेत उसके साथियों की मौजूदगी
डेढ़ माह पूर्व के रंगदारी मामले में अचानक पुलिस की सक्रियता पर उठा सवाल
सीवान : जिले की पुलिस के रिकाॅर्ड में क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में चर्चित रहे कैफ उर्फ बंटी मोस्टवांटेड है. आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों के आरोपित कैफ को लेकर अचानक पुलिस की बढ़ी सख्ती चर्चा का विषय बनी हुई है. आपराधिक मामलों में नाम आने के बाद भी हाथ डालने से कतराती रही पुलिस ने दो दिनों में ही इश्तेहार चश्पा कराने से लेकर कुर्की तक की कार्रवाई पूरी कर दी. पुलिस की यह कार्रवाई डेढ़ माह पूर्व कैफ पर उसके पड़ोसी द्वारा दर्ज कराये गये रंगदारी मांगने से संबंधित मामले में की गयी है.
पुलिस का खुद मानना है कि राजदेव रंजन हत्याकांड में जांच के दौरान हत्याकांड के मुख्य शूटर रोहित कुमार सोनी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में नगर थाने के दक्षिण टोला निवासी कैफ उर्फ बंटी के अलावा जिम्मी व जावेद का नाम लिया है.
उसने कहा कि घटना के समय ओवरब्रिज पर कैफ, घटना का साजिशकर्ता लड्डन मियां के अलावा जावेद व जिम्मी मौजूद थे. ये लोग दो मोटरसाइकिलों से हथियारों से लैस होकर वहां खड़े थे. रोहित की स्वीकारोक्ति के बाद भी पुलिस ने आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की. इसके चार माह बाद अचानक कैफ पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. जानकारों का कहना है कि जेल से निकले पूर्व सांसद के काफिले में कैफ उर्फ बंटी के शामिल रहने की तसवीर वायरल होने पर विपक्ष के हमले तथा मीडिया में मामला सुर्खियों में आने पर नगर थाने की पुलिस सक्रिय हुई. उसने पूर्व की निष्क्रियता को छुपाने के लिए रंगदारी मांगने संबंधित मामले में कुर्की की अचानक कार्रवाई की है. इस मामले में कैफ के परिजन फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का शुरू से आरोप लगाते रहे हैं. उधर नगर थाने के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का कहना है कि नियमानुसार कुर्की की कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गयी है. कैफ समेत सभी आरोपित के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement