जाम करने के मामले में कैफ सहित दस नामजद
सीवान : शनिवार को कैफ उर्फ बंटी के परिजनों व समर्थकों द्वारा सड़क जाम कर आगजनी करने के मामले में नगर थाने में एफआइआर दर्ज हुई है. गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह निराला ने इस मामले में दस को नामजद किया है. पुलिस ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शन कर रहे लोगों […]
सीवान : शनिवार को कैफ उर्फ बंटी के परिजनों व समर्थकों द्वारा सड़क जाम कर आगजनी करने के मामले में नगर थाने में एफआइआर दर्ज हुई है. गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह निराला ने इस मामले में दस को नामजद किया है. पुलिस ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शन कर रहे लोगों को कैफ उर्फ बंटी द्वारा मोबाइल से दिशा निर्देश मिल रहा था. एफआइआर में लाडली खातून, शमशीर अहमद, चिंकी, अफजल इकबाल, भोला मियां, सोगरा खातून, समीना खातून, सैबुन निशा, अंजुम रजीव, मो कैफ और 50-60 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.
नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने एफआइआर दर्ज किये जाने की पुष्टि की.