सीवान : जेल से रिहा होने के बाद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के काफिले में दिखे कैफ उर्फ बंटी की तसवीर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. कैफ पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने रंगदारी के एक मामले में फरार रहने पर उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. उसके दूसरे दिन शनिवार को कैफ के परिजन व समर्थक सड़क पर उतर आये. इसके चलते पांच घंटे तक डीएवी कॉलेज मोड़ पर आवागमन ठप रहा. उग्र प्रदर्शन के चलते पुलिस व कैफ समर्थकों के बीच कई बार नोक-झोंक भी हुई. इस दौरान कैफ की बहन ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की, जिसे प्रदर्शनकारियों ने ही विफल कर दिया.
Advertisement
कैफ की बहन ने केरोसिन छिड़क आत्मदाह का किया प्रयास
सीवान : जेल से रिहा होने के बाद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के काफिले में दिखे कैफ उर्फ बंटी की तसवीर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. कैफ पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने रंगदारी के एक मामले में फरार रहने पर उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. उसके […]
बहन का आरोप है कि मेरे घर के सामने ही रहनेवाले फिरोज ने बच्चों के विवाद में साजिश के तहत मेरे भाई को फंसाया है. अपराध संख्या 492/16 के तहत फिरोज ने मोबाइल की दुकान पर आकर दो लाख रुपये रंगदारी व जान से मारने की धमकी की फर्जी प्राथमिकी करायी. इसके बाद एक बार फिर तीन दिन बाद फिरोज ने मेरे भाई पर मुकदमा उठा लेने की धमकी की प्राथमिकी दर्ज करायी. फिरोज की मासिक आय आठ हजार रुपये है. उससे दो लाख रुपये रंगदारी कौन मांगेगा.
फिरोज ने बच्चों के विवाद को लेकर फर्जी मुकदमे में फंसाया है. पुलिस भी निष्पक्ष जांच न कर प्रताड़ित कर रही है. यह सब साजिश के साथ किया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान ये सब बातें चिल्ला कर कहती हुई कैफ की बहन ने केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement