profilePicture

हत्या कर पांच लाख लूटे

सीवान : सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर जीरादेई मोड़ के पास शनिवार को बाइक पर सवार अपराधियों ने एटीएम में रुपये डालने जा रहे सुरक्षा एजेंसी के एक कर्मचारी को गोली मार कर पांच लाख रुपये लूट लिये. गोली लगने के बाद कर्मचारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक अभिषेक कुमार शुक्ला दरौंदा थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 4:01 AM

सीवान : सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर जीरादेई मोड़ के पास शनिवार को बाइक पर सवार अपराधियों ने एटीएम में रुपये डालने जा रहे सुरक्षा एजेंसी के एक कर्मचारी को गोली मार कर पांच लाख रुपये लूट लिये. गोली लगने के बाद कर्मचारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक अभिषेक कुमार शुक्ला दरौंदा थाने के पकवलिया

हत्या कर पांच लाख…
गांव निवासी बैद्यनाथ शुक्ल का पुत्र था. वह रायटर सेल्फ गार्ड कंपनी का कर्मचारी था. कंपनी विभिन्न बैंकों की एटीएम में रुपये डालने का काम करती है. शनिवार को कंपनी के एरिया मैनेजर ने अभिषेक और उसके एक अन्य सहयोगी मनीष कुमार को बाइक से बैंक ऑफ इंडिया की शाखा तितरा व पचलखी की एटीएम में रुपये डालने को कहा. हालांकि, अभिषेक व उसके साथी ने बाइक से रुपये ले जाने को इनकार कर दिया. एरिया मैनेजर के दबाव पर दोनों 20 लाख रुपये एटीएम में डालने निकल पड़े. उन्होंने सबसे पहले तितरा एटीएम में छह लाख रुपये डाले. उसके बाद अभिषेक पांच लाख और मनीष ने नौ लाख रुपये लेकर पचलखी एटीएम में डालने के लिए तितरा से चल दिये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मनीष कुमार बाइक चला रहा था.
जैसे ही दोनों जीरादेई मोड़ से हनुमानगंज की ओर मुड़े, पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर अभिषेक के सिर में गोली मार दी. बाइक से दोनों के गिरने के बाद अपराधी रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. गोली लगने के बाद अभिषेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मनीष कुमार ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी और पुलिस को घटना की सूचना दी. उसके पास के नौ लाख रुपये सुरक्षित बच गये थे.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सौरभ कुमार साह व स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. इधर, एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने अपराधियों द्वारा पांच लाख रुपये लूटने की पुष्टि की. मृतक के भाई के आवेदन पर पुलिस एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
सीवान में वारदात

Next Article

Exit mobile version