पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और राजदेव की पत्नी या परिजनों से नहीं की मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी रहीं लोगों की नजरें सीवान : सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की जमानत को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई की तिथि तय होने के चलते सुबह से ही सरगर्मी तेज रही. पूर्व सांसद के शुभचिंतक से लेकर उनके राजनीतिक विरोधी तक इस पर […]
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी रहीं लोगों की नजरें
सीवान : सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की जमानत को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई की तिथि तय होने के चलते सुबह से ही सरगर्मी तेज रही. पूर्व सांसद के शुभचिंतक से लेकर उनके राजनीतिक विरोधी तक इस पर नजरें टिकाये रहे. कोर्ट के फैसले को लेकर पुलिस भी सतर्क दिखी. आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता के आवेदन पर बहस करते हुए पूर्व सांसद को नोटिस देते हुए अगली सुनवाई की तिथि 26 सितंबर तय की है.
हाइकोर्ट से मो. शहाबुद्दीन को जमानत मिलने के बाद स्वराज अभियान से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने जनहित याचिका दायर कर जमानत को चुनौती दी है. इसके अलावा हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार भी सुप्रीम कोर्ट गयी है. इसी क्रम में प्रशांत भूषण की याचिका पर सोमवार को सुनवाई थी. इसको लेकर सुबह से ही जिले भर में लोगों में उत्सुकता बनी रही. सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर टिकी थीं. इसके अलावा पुलिस भी अलर्ट है.
जिले में अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाये गये हैं, जिससे कोर्ट के किसी भी आदेश पर समाज में तनाव फैलने की स्थिति में उससे मुकाबला किया जा सके. सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नजरें टिकी रहीं. कोर्ट ने अब मो. शहाबुद्दीन को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई की तिथि 26 सितंबर तय की है.