शहाबुद्दीन ने की नीतीश सरकार की तारीफ

सीवान : जेल से रिहा होने के बाद मीडिया से बातचीत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परिस्थितियों के मुख्यमंत्री बताने वाले राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने सीवान में आज नीतीश कुमार और बिहार सरकार की तारीफ की है. जानकारी के मुताबिक शहाबुद्दीन ने सीवान राजद कार्यालय में आज राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 7:27 PM

सीवान : जेल से रिहा होने के बाद मीडिया से बातचीत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परिस्थितियों के मुख्यमंत्री बताने वाले राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने सीवान में आज नीतीश कुमार और बिहार सरकार की तारीफ की है. जानकारी के मुताबिक शहाबुद्दीन ने सीवान राजद कार्यालय में आज राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत के क्रम में बिहार सरकार की प्रशंसा की. शहाबुद्दीन ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सबसे पहले उरी में हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस मसले पर कड़ा स्टेप लेना चाहिए. शहाबुद्दीन ने कहा कि वे बीजेपी की तरह पाकिस्तान पर सीधे हमले की बात नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि यह एक राजनयिक मामला है.
हालांकि शहाबुद्दीन ने कहा कि इस मसले पर भारत को कड़े कदम उठाने चाहिए.

पूर्व सासंद ने बिहार सरकार के बारे में कहा कि उन्होंने शहर कोहालमें देखा है और उन्हें साफ दिखा है कि राज्य सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. शहाबुद्दीन ने कहा कि शहर के सड़कों की स्थिति पहले से ज्यादा बेहतर हुई है और बिहार सरकार काफी अच्छा काम कर रही है. शहाबुद्दीन ने कहा कि कमी ढूंढ़ने पर वह न्यूयार्क और अमेरिका में भी दिख जायेगी. शहाबुद्दीन ने यह उम्मीद जतायी कि बिहार सरकार आगे और अच्छा काम करेगी.

Next Article

Exit mobile version