एजेंसी कर्मी की मौत व लूट मामले में एक की हुई पहचान
सीवान : जीरादेई थाना क्षेत्र के हनुमानगंज की तरफ जानेवाली सड़क पर 17 सितंबर को एजेंसी कर्मी की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर की गयी हत्या व पांच लाख लूट मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति की पहचान कर ली है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी. मालूम हो कि दरौंदा थाना क्षेत्र […]
सीवान : जीरादेई थाना क्षेत्र के हनुमानगंज की तरफ जानेवाली सड़क पर 17 सितंबर को एजेंसी कर्मी की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर की गयी हत्या व पांच लाख लूट मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति की पहचान कर ली है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी. मालूम हो कि दरौंदा थाना क्षेत्र के पकवलियां गांव के अभिषेक कुमार की हत्या हुई थी. इस मामले में अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था.
अब उपद्रवियों को भगाने के लिए पुलिस चलायेगी खुजली की गोली
अभी तक होती थी आंसू गैस व हवाई फायरिंग, प्रशिक्षित किये गये हैं कर्मी
भीड़ नियंत्रण करने के लिए प्रशासन ने उठाया नया कदम
सीवान. अब उपद्रवियों को भगाने के लिए पुलिस खुजली की गोली चलायेगी. पहले भीड़ भाड़ समय उपद्रवियों को भगाने के लिए पुलिस आंसू गैस व हवाई फायरिंग करती थी. लेकिन, अब इसके साथ साथ खुजली की भी गोली चलायेगी, क्योंकि लोग इस गोली के चल जाने के भागने के लिए विवश होंगे. पहले काफी मशक्कत व हवाई फायरिंग के साथ साथ आंसू गैस छोड़ने के बाद भी लोग नहीं हटते थे. अब बड़ी घटना होने के बाद किये जा रहे सड़क जाम या किसी बड़े विवाद सुलझाने में काफी मदद मिलेगी तथा हिंसा होने वाली घटना से भी मुक्ति मिलेगी.
किसी प्रकार का नहीं होगा नुकसान
उपद्रव मचाने के बाद भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलायी गयी इस गोली से कोई भी व्यक्ति न घायल होगा और न ही कोई नुकसान होगा. पहले हवाई फायरिंग के दौरान किसी को भागने के समय गोली लग जाने के कारण घायल हो जाते थे या मौत भी हो जाती थी. इसके बाद सरकार को मुआवजा भी देना पड़ता था और साथ ही कई समस्या से भी पुलिस कर्मियों को जूझना पड़ता था, लेकिन इसके आ जाने से कोई भी नुकसान नहीं होगा. जिसे गोली भी लगेगी, उसे भी किसी तरह के इलाज की जरूरन नहीं पड़ेगी. इस तरह बेहिचक पुलिसकर्मी गोली चला सकेंगे.
पुलिस बेहिचक चलायेगी गोली
उपद्रवियों को शांत कराने के लिए व भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बेहिचक खुजली की दवा वाली गोली चलायेगी. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस गोली के चलने के बाद लोगों का शरीर खुजलाने लगेगा. इसके बाद लोग भीड़वाली जगह से तितर-बितर हो जायेंगे. लेकिन उनके शरीर से खून नहीं बहेगा. केवल खुजली ही होगी. इसके लिए संबंधित पुलिस कर्मी प्रशिक्षित भी किये गये हैं. जिस गोली का प्रयोग होगा, वह पेपर बुलेट है.
नहीं होगा कोई हादसा
अब उपद्रवियों को भगाने के लिए खुजली की गोली का प्रयोग किया जायेगा. इसके लिए पेपर बुलेट गोली का प्रयोग किया जायेगा. इससे कोई हादसा नहीं होगा. भीड़ पर काबू पाने व उपद्रवियों को शांत कराने के लिए यह प्रयोग जो हो रहा है, वह सफल होगा. इसके अलावा जरूरत पड़ी, तो हवाई फायरिंग व आंसू गैस का भी प्रयोग किया जायेगा.
सौरभ कुमार साह, पुलिस अधीक्षक, सीवान