रंगदारी मांगने के मामले में तीन गिरफ्तार

प्रेस काॅन्फ्रेंस करते एसडीपीओ एसके प्रभात. महाराजगंज : 19 सितंबर को महाराजगंज के कपड़ा व्यवसायी मनोज कुमार के पुत्र विष्णु कुमार से दो लाख रुपये रंगदारी मांगने व नहीं देने पर चाकू मारने के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. इस संबंध में पुलिस ने महाराजगंज थाने में कांड संख्या 190/16 व 191/16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 2:36 AM

प्रेस काॅन्फ्रेंस करते एसडीपीओ एसके प्रभात.

महाराजगंज : 19 सितंबर को महाराजगंज के कपड़ा व्यवसायी मनोज कुमार के पुत्र विष्णु कुमार से दो लाख रुपये रंगदारी मांगने व नहीं देने पर चाकू मारने के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. इस संबंध में पुलिस ने महाराजगंज थाने में कांड संख्या 190/16 व 191/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस एक टीम का गठन कर मामले के उजागर में जुट गयी थी. टीम ने त्वरित कार्रवई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

एसडीपीओ श्री प्रभात ने बताया कि जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें महाराजगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी विशाल कुमार, राेहित कुमार सिंह व शानू कुमार सिंह शामिल है. एसडीपीओ ने बताया कि इन तीनों की गिरफ्तारी कॉल डिटेल्स व लोकेशन के आधार पर हुई. शानू व रोहित की गिरफ्तारी जहां महाराजगंज से हुई, वहीं विशाल की गिरफ्तारी एमएच नगर थाने के लहेजी गांव से हुई. एसडीपीओ श्री प्रभात ने बताया कि शानू के खिलाफ महाराजगंज थाने में 224/15, 158/11 में प्राथमिकी दर्ज है. वहीं, रोहित के खिलाफ भी महाराजगंज थाने में ही कांड संख्या 59/12 के तहत प्रथमिकी दर्ज है.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिस टीम का गठन किया गया था, उसमें दरौंदा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, महाराजगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआइ सुनील पंडित प्रमुख रूप से शामिल थे. बताते चलें कि शहर के काजी बाजार में 19 सितंबर की दोपहर बेखौफ तीन अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी विष्णु कुमार को चाकू मार कर घायल कर दिया था. तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर आये थे. घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधियों द्वारा फोन पर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी, जिसको व्यवसायी द्वारा देने से साफ इनकार कर दिया गया था.

इसके बाद गुस्साये अपराधियों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. भागते वक्त अपराधियों ने दरौंदा थाने के कटवार निवासी मंत्री प्रसाद को भी निशाना बनाया था. मामले मे स्थानीय थाने में कांड संख्या 190/16 व 191/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

कपड़ा व्यवसायी मनोज कुमार के पुत्र से रंगदारी मांगने का

मामला

Next Article

Exit mobile version