कैफ ने किया सरेंडर

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में संदिग्ध और रंगदारी मामले में फरार चल रहे शमशीर कैफ उर्फ बंटी ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट के दरवाजे तक आने के पहले कैफ ने बुरका पहन रखा था. इस कारण उसके सरेंडर करने की भनक पुलिस को नहीं लगी. कैफ ने कोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 4:08 AM

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में संदिग्ध और रंगदारी मामले में फरार चल रहे शमशीर कैफ उर्फ बंटी ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट के दरवाजे तक आने के पहले कैफ ने बुरका पहन रखा था. इस कारण उसके सरेंडर करने की भनक पुलिस को नहीं लगी. कैफ ने कोर्ट में दोपहर बाद 3:45 बजे सरेंडर किया.

शहर के दक्षिण टोला मुहल्ला निवासी व सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रधान सहायक फिरोज खान ने नगर थाने में कांड संख्या 492/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कैफ उर्फ बंटी सहित उसके तीन साथी विक्की, छोटे मियां व मो कयूम मियां उर्फ स्टार के खिलाफ दो लाख रुपये रंगदारी मांगने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी का आराेप लगाया था. पुलिस के दबाव में कैफ के तीन साथियों ने 16 सितंबर को ही सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
भागलपुर केंद्रीय कारा से 10 सितंबर को राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के रिहा होने के दौरान कैफ का फोटो वायरल होने पर चर्चा में आया था. उसके बाद से ही पुलिस उस पर नकेल कसने लगी. इसके बाद कैफ गिरफ्तारी के डर से भागने लगा था. इसी बीच मामले में इसके घर की कुर्की-जब्ती 16 सितंबर को की गयी थी. कैफ के खिलाफ विभिन्न थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.
रंगदारी मामले में चल रहा था फरार
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में भी है संदिग्ध
कैफ के खिलाफ विभिन्न थानों में 10 से अधिक मामले हैं दर्ज

Next Article

Exit mobile version