20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार राजदेव हत्याकांड : पत्नी आशा ने कहा, शहाबुद्दीन पर है शंका

तहकीकात . राजदेव के दोस्तों व दुश्मनों के बारे में सीबीआइ ने ली जानकार सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में जांच में जुटी सीबीआइ टीम ने महादेवा ओपी थाने के हकाम गांव पहुंच कर राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन से सीबीआइ टीम ने डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. सीबीआइ टीम दोपहर साढ़े बारह […]

तहकीकात . राजदेव के दोस्तों व दुश्मनों के बारे में सीबीआइ ने ली जानकार

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में जांच में जुटी सीबीआइ टीम ने महादेवा ओपी थाने के हकाम गांव पहुंच कर राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन से सीबीआइ टीम ने डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. सीबीआइ टीम दोपहर साढ़े बारह बजे महादेवा ओपी थाने के हकाम स्थित पत्रकार राजदेव रंजन के गांव पहुंची. पांच सदस्यीय सीबीआइ टीम सबसे पहले गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंची, जहां राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन अध्यापिका हैं. यहां से अध्यापिका आशा रंजन के साथ सीबीआइ टीम उनके घर पर गयी, जहां डेढ़ घंटे तक रही. इसकी जानकारी आशा रंजन ने दी.
उन्होंने कहा कि टीम के सामने हमने बताया कि प्राथमिकी में अज्ञात का नाम दर्ज कराया था. उसके दूसरे दिन ही पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन पर शंका जतायी. यह शंका मेरे मन में अब भी बरकरार है. सीबीआइ टीम ने आशा रंजन से बातचीत के दौरान राजदेव रंजन के दोस्तों व दुश्मनों के बारे में भी पूछा. सीबीआइ टीम इसके बाद यहां से शहर के शुक्ल टोली स्थित जावेद के घर पहुंची. जावेद का पुलिस की जांच में नाम सामने आया है. जावेद के घर पर नहीं रहने पर टीम यहां से फिर शहर के अन्य हिस्सों में चली गयी. बताया जाता है कि हत्याकांड में शहर की शुक्ल टोली, शेख मुहल्ला, मौलेश्वरी चौक पटवा टोली, बबुनिया रोड अड्डा नंबर दो, बड़ी मसजिद मुहल्ला, दक्षिण टोला, शांति वट वृक्ष के इलाके के रहनेवाले अभियुक्तों व संदिग्धों के घरों के आसपास भी सीबीआइ टीम ने मुआयना किया.
हत्यारोपितों के मुहल्लों में भी सीबीआइ टीम ने दी दस्तक
पांच सदस्यीय टीम जावेद के घर पहुंची, नहीं मिलने पर हुई वापस
घटना के एक संदिग्ध जावेद के घर से निकलती सीबीआइ टीम.
जमानत के दौरान आगे भी कोर्ट में देनी होगी हाजिरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें