नौतन बाजार अतिक्रमण की चपेट में, बढ़ी परेशानी

नौतन : मुख्यालय स्थित नौतन बाजार आजकल अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. बाजार रोड की दोनों तरफ दुकानों का छज्जा निकालने के साथ-साथ ठेला व फुटपाथी दुकानदारों के कारण लगभग सड़क का एक चौथाई हिस्सा अतिक्रमित कर लिया गया है. इससे जहां आम जन की परेशानी बढ़ गयी है, वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 7:20 AM
नौतन : मुख्यालय स्थित नौतन बाजार आजकल अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. बाजार रोड की दोनों तरफ दुकानों का छज्जा निकालने के साथ-साथ ठेला व फुटपाथी दुकानदारों के कारण लगभग सड़क का एक चौथाई हिस्सा अतिक्रमित कर लिया गया है.
इससे जहां आम जन की परेशानी बढ़ गयी है, वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण यह समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
इतना ही नहीं, लोगों का यह भी कहना है कि क्षेत्र के लोगों के लिए गोपालगंज से जोड़नेवाली यह प्रमुख सड़क है, जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को प्रतिदिन जाम में फंसना पड़ता है. इस समस्या को लेकर अक्सर स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों के बीच नोक-झोंक के साथ-साथ हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. मजे की बात यह है कि इस संबंध में अंचल पदाधिकारी विमल कुमार घोष द्वारा दर्जनों लोगों पर नोटिस भी जारी किया गया है. बावजूद उसके, कड़ाई से पालन नहीं होने से स्थिति गंभीर होती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version