बोलेरो-बाइक भिड़ीं, दो की मौत

दुखद . जलालपुर गांव स्थित आश्रम के पास एनएच 73 पर हुआ हादसा दोनों मृतक आपस में थे चचेरे भाई, एक ही बाइक पर तीनों थे सवार तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित आश्रम के पास शनिवार को एनएच 73 पर बोलेरो व बाइक की सीधी टक्कर में दो युवकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 12:08 AM

दुखद . जलालपुर गांव स्थित आश्रम के पास एनएच 73 पर हुआ हादसा

दोनों मृतक आपस में थे चचेरे भाई, एक ही बाइक पर तीनों थे सवार
तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित आश्रम के पास शनिवार को एनएच 73 पर बोलेरो व बाइक की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक तरवारा पुरानी बाजार निवासी 25 वर्षीय फिरोज आलम व 16 वर्षीय मोहम्मद रेयाज हुसैन थे. घटना में बाइक पर सवार तीसरा युवक 17 वर्षीय मोहम्मद नसीर शाह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
शनिवार सुबह पुरानी बाजार तरवारा गांव निवासी ग्यासुदीन शाह के पुत्र फिरोज आलम, मुचुन शाह का पुत्र रेयाज़ शाह तथा गुलबहार शाह का पुत्र मो. नसीर शाह एक बाइक से तरवारा से कर्णपुरा बाजार की तरफ जा रहे थे तभी सामने से आ रही बोलेरो से सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में फिरोज व रेयाज़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
जबकि बाइक पर सवार तीसरा युवक मो. नसीर गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे. इधर घटना के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, सअनि नकुल प्रसाद, सराय ओपी प्रभारी फेराज हुसैन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इधर कुछ देर बार मौके पर महाराजगंज सीओ रवि राज व बीडीओ रवि कुमार मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
मृतक के परिजनों को 4-4 लाख देने को कहा
पदाधिकारी द्वय ने मृतक के पीड़ित परिजनों को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत 4-4 लाख रुपये देने की बात कही. वहीं पुलिस ने दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने लाई. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version