900 होमगार्डों ने किया मतदान

बारिश में भीग कर किया बारी का इंतजार, देर शाम तक चली मतदान की प्रक्रिया सीवान : रविवार को पुरानी जेल कैंपस में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की चुनाव को लेकर मतदान हुआ. इसको लेकर प्रदेश से पर्यवेक्षक सहित अन्य लोग आये हुए थे. उनकी देख-रेख में चुनाव को लेकर मतदान कराया गया. देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 12:22 AM

बारिश में भीग कर किया बारी का इंतजार, देर शाम तक चली मतदान की प्रक्रिया

सीवान : रविवार को पुरानी जेल कैंपस में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की चुनाव को लेकर मतदान हुआ. इसको लेकर प्रदेश से पर्यवेक्षक सहित अन्य लोग आये हुए थे. उनकी देख-रेख में चुनाव को लेकर मतदान कराया गया. देर शाम तक लगभग 900 से अधिक गृह रक्षा वाहिनियों ने अपने मत का प्रयोग किया. पांच पदों के लिए यह चुनाव हुआ. इसमें अध्यक्ष के लिए तीन, सचिव के लिए चार, उपाध्यक्ष के लिए छह, कार्यालय सचिव के लिए चार, उपसचिव के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे. बारिश में भी भीग-भीग कर गृह रक्षा वहिनियों ने वोट का प्रयोग किया. सुबह से ही लंबी लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.
चुनाव पर्यवेक्षक व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर की देख रेख में हुआ. चुनाव को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किये गये थे. लेकिन जवानों बारी-बारी से आकर कतार में लग कर वोट दिया. इस दौरान चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए परशुराम, सिताराम यादव, रामाकांत सिंह, सचिव पद के लिए शिवजी प्रसाद गुप्ता, रमेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, श्यामलाल यादव, उपाध्यक्ष के लिए अमरेंद्र कुमार सिंह, बलिंद्र सिंह, बलिस्टर यादव, शिवकुमार सिंह, ओमप्रकाश ओझा, उपेंद्र कुमार, उपसचिव के लिए श्रीनिवास व जनार्दन प्रसाद सिंह, कार्यालय सचिव के लिए जंग बहादुर कुशवाहा, मनेजर यादव, रामाशंकर यादव, ओमप्रकाश सिंह प्रत्याशी रहे. चुनाव के दौरान चुनाव प्रभारी हरेंद्र सिंह व श्यामदेव साह उपस्थित रहे.
मतदान को लेकर पुलिस बल था तैनात
नगर के पुरानी जेल कैंपस में हुई मतदान की प्रक्रिया
मतदान के लिए कतार में लगे गृह रक्षा वाहिनी जवान.

Next Article

Exit mobile version