मो. शहाबुद्दीन ने इंजीनियरिंग कॉलेज का लिया जायजा

इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे मो. शहाबुद्दीन. सीवान : रविवार की दोपहर बाद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन एक बार फिर सीवान इंजीनिरिंग कॉलेज पहुंचे. कॉलेज परिसर में तकरीबन एक घंटे का वक्त गुजारते हुए संस्थान के विकास व विस्तार पर चर्चा की. पूर्व सांसद इस संस्थान के संस्थापक हैं. अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान मो. शहाबुद्दीन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 12:23 AM

इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे मो. शहाबुद्दीन.

सीवान : रविवार की दोपहर बाद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन एक बार फिर सीवान इंजीनिरिंग कॉलेज पहुंचे. कॉलेज परिसर में तकरीबन एक घंटे का वक्त गुजारते हुए संस्थान के विकास व विस्तार पर चर्चा की. पूर्व सांसद इस संस्थान के संस्थापक हैं. अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान मो. शहाबुद्दीन ने खेलकूद को बढ़ावा देने के साथ ही तकनीकी शिक्षण संस्थाओं पर विशेष जोर देते रहे. इसी क्रम में उन्होंने चाप रेलवे ढाले के समीप सीवान इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट की दो दशक पूर्व आधारशिला रखी थी.
इसके बाद से यहां राज्य के विभिन्न हिस्सों के अलावा गैर राज्यों से भी युवा तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. ऐसे में प्रबंधन से जुड़े लोग पूर्व सांसद के जेल से निकलने के बाद कम अंतराल में संस्थान पर दूसरी बार पहुंचने को उसके भविष्य के लिहाज से महत्वपूर्ण मान रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version