राजदेव हत्याकांड में लड्डन की जमानत पर सुनवाई आज
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बक्सर जेल में बंद अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की जमानत पर सोमवार को जिला व सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश राय की अदालत में सुनवाई होगी. लड्डन मियां पर हत्याकांड का साजिश रचने का आरोप है. उसके जेल में बंद रहने के दौरान ही कोर्ट से अनुसंधानकर्ता ने नार्को […]
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बक्सर जेल में बंद अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की जमानत पर सोमवार को जिला व सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश राय की अदालत में सुनवाई होगी.
लड्डन मियां पर हत्याकांड का साजिश रचने का आरोप है. उसके जेल में बंद रहने के दौरान ही कोर्ट से अनुसंधानकर्ता ने नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए अनुमति देने की मांग की थी. लेकिन कोर्ट से इजाजत नहीं मिलने के कारण यह प्रक्रिया लंबित है. इस घटना में साजिशकर्ता का आरोप होने के बाद भी पुलिस घटना के राज से परदा नहीं उठा सकी.