CBI के रडार पर पत्रकार राजदेव हत्याकांड के संदिग्ध

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में जिम्मी व जावेद की संलिप्तता उजागर होने के बाद सीबीआइ उनकी गिरफ्तारी के लिए सोमवार को तीसरे दिन भी छापेमारी जारी रखी. इस दौरान दोनों अभियुक्तों के कई रिश्तेदारों से सीबीआइ ने पूछताछ की. यह कहा जा रहा है कि घटना के संदिग्धों पर अब सीबीआइ ने शिकंजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 6:28 PM

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में जिम्मी व जावेद की संलिप्तता उजागर होने के बाद सीबीआइ उनकी गिरफ्तारी के लिए सोमवार को तीसरे दिन भी छापेमारी जारी रखी. इस दौरान दोनों अभियुक्तों के कई रिश्तेदारों से सीबीआइ ने पूछताछ की. यह कहा जा रहा है कि घटना के संदिग्धों पर अब सीबीआइ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. राजदेव रंजन हत्याकांड के खुलासे के बाद शूटर रोहित कुमार ने घटना में नगर थाने के शेख मुहल्ला निवासी जिम्मी व शुक्ल टोली दक्षिण मुहल्ला निवासी जावेद के शामिल होने की बात बतायी थी. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

इस बीच सीबीआइ ने जांच शुरू करने के साथ ही जावेद व जिम्मी की तलाश शुरू कर दी है, जिसके लिए उनके घर तथा अन्य संदिग्ध ठिकानों पर कई बार सीबीआइ दस्तक दे चुकी है. इसके बाद भी उसे कोई कामयाबी नहीं मिली. ऐसे में अब शहर के गंडक विभाग के परिसदन में सीबीआइ ने जिम्मी व जावेद के आधे दर्जन रिश्तेदारों से पूछताछ की. सीबीआइ टीम अपनी पूछताछ दिन में कई चरण में की. इसके साथ ही जानकारों का कहना है कि सीबीआइ घटना से जुड़े संदिग्धों की पुलिस के मदद से सूची तैयार की है, जिस पर नजर रखी जा रही है. उनके मोबाइल कॉल को सर्विलांस के जरिये ट्रेस किया जा रहा है. इस बीच जिम्मी व जावेद के कई और ठिकानों का पता लगाने में सीबीआइ को कामयाबी मिली है. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी में जल्द कामयाबी मिलने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version