मैरवा : थाना क्षेत्र के तितरा बाजार में मंगलवार को भाकपा माले के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया़ प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि गत चार महीने से मकरियार के जनवितरण विक्रेताओं द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है़ उपभोक्ता परेशान है़ं अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे है़ं
वहीं, मैरवा में कालाबाजारी के लिए रखे अनाज को ग्रामीणों द्वारा लूट लिये जाने के मामले में माले नेताओं को प्रशासन द्वारा फंसाये जाने का प्रतिवाद किया गया़ प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए एेपवा नेत्री सोहिला गुप्ता ने कहा कि प्रशासन अपनी चोरी छिपाने के लिए माले नेताओं पर एफआइआर दर्ज की गयी है. भाकपा माले उन भ्रष्ट अधिकारी व विभाग का चेहरा बेनकाब करेगा़ प्राथमिकी करा कर जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है़
उन्होंने कहा कि चोरी का उजागर करनेवालों पर एफआइआर और चोर को बचाने का प्रयास यह जनता जान चुकी है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि माले नेताओं पर की गयी प्राथमिकी से नाम वापस लें, नहीं तो इस मामले को राज्यस्तरीय मामला जैसा तूल दिया जायेगा़ उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के सामने यदि लूट हुई, तो प्रशासन पर भी एफआइआर कर उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए़ पूर्व मुखिया ओमप्रकाश राम ने कहा कि प्रशासन की मिलीभगत से गरीबों के राशन लूटे जाते है़ं
डीलर व वरीय अधिकारियों की मिलीभगत से ही मकरियार की जनता चार महीने से राशन से वंचित है़ योगेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इन प्राथमिकी से माले डरने वाला नहीं है. जहां भी गरीबों की हकमारी होगी, माले सीधे जवाब देगा़ प्रदर्शन में सुजीत कुशवाहा, जयराम यादव, अशोक प्रजापति, ब्रजेश राम, जीशू अंसारी, बड़ू सिंह सहित अन्य समर्थक मौजूद थे़