अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप
मैरवा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 17 कार्टन अवैध अंगरेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिसको लेकर थाना क्षेत्र के सभी अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि अवैध शराब के कारोबारियों के लिए जीबी नगर थाना क्षेत्र […]
मैरवा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 17 कार्टन अवैध अंगरेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिसको लेकर थाना क्षेत्र के सभी अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि अवैध शराब के कारोबारियों के लिए जीबी नगर थाना क्षेत्र सेफ जोन बन गया था और शराबबंदी कानून का कोई असर यहां नहीं था. खुलेआम अवैध शराब का कारोबार हो रहा था. इस पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने लगातार छापेमारी करते हुए कई स्थानों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए कानूनी कार्रवाई की, जिसको लेकर सभी अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.