सोनू तीन दिनों के रिमांड पर लड्डन से भी होगी पूछताछ आरोपितों पर सीबीआइ का शिकंजा

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआइ ने जांच तेज कर दी है. इसी कड़ी में सीबीआइ ने आरोपित सोनू कुमार सोनी को तीन दिनों के रिमांड पर लिया है. इसकी अनुमित कोर्ट ने दे दी है. चार दिन पहले ही सोनू ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. नगर थाने के शांतिवट वृक्ष मुहल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 3:03 AM

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआइ ने जांच तेज कर दी है. इसी कड़ी में सीबीआइ ने आरोपित सोनू कुमार सोनी को तीन दिनों के रिमांड पर लिया है. इसकी अनुमित कोर्ट ने दे दी है. चार दिन पहले ही सोनू ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. नगर थाने के शांतिवट वृक्ष मुहल्ला निवासी स्व. उमाशंकर प्रसाद के बेटे सोनू कुमार सोनी के राजदेव रंजन हत्याकांड में संलिप्तता पुलिस की जांच के दौरान सामने आयी थी. इधर, पत्रकार हत्या के साजिशकर्ता लड्डन से भी पूछताछ की इजाजत कोर्ट ने दे दी है. लड्डन बक्सर जेल में बंद है. वहां जेल अधीक्षक के सामने ही उससे पूछताछ की जायेगी.

लड्डन की जमानत पर सुनवाई नहीं हुई पूरी : आरोपित लड्डन मियां की जमानत पर बुधवार को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल के अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान केस डायरी सहित मूल अभिलेख अपर लोक अभियोजक रवींद्र नाथ शर्मा ने प्राप्त करते हुए अध्ययन के लिए समय मांगा, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि तय कर दी.
कैफ ने जब्त संपत्ति रिलीज करने के लिए दिया आवेदन : शमशीर कैफ उर्फ बंटी ने जेल से सीजेएम कोर्ट में आवेदन देकर कुर्क की गयी संपत्ति को निर्गत करने की मांग की है. कैफ की फरारी के दौरान नगर थाने ने इश्तेहार चिपकाने के बाद भी हाजिर नहीं होने पर पिछले 16 सितंबर को उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई की थी. नगर थाने के दक्षिण टोला निवासी शमशीर कैफ उर्फ बंटी पर रंगदारी मांगने व धमकी की प्राथमिकी दर्ज है. उसने 21 सितंबर को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version