शहाबुद्दीन समर्थकों के आक्रोश का शिकार हुए मीडियाकर्मी, कैमरा छीना, मिटाया फोटो

सीवान : सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की जमानत रद्द किये जाने के बाद जब पूर्व सांसद कोर्ट में हाजिर होने पहुंचे तब उनके समर्थकों के आक्रोश का मीडियाकर्मी शिकार हुए. पूर्व सांसद के समर्थकों ने कोर्ट परिसर,जेपी चौक व जेल पर मीडियाकर्मियों से बदसलूकी कर उनके कैमरों को छीनने का प्रयास किया. कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 5:49 PM

सीवान : सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की जमानत रद्द किये जाने के बाद जब पूर्व सांसद कोर्ट में हाजिर होने पहुंचे तब उनके समर्थकों के आक्रोश का मीडियाकर्मी शिकार हुए. पूर्व सांसद के समर्थकों ने कोर्ट परिसर,जेपी चौक व जेल पर मीडियाकर्मियों से बदसलूकी कर उनके कैमरों को छीनने का प्रयास किया. कुछ लोग जो पेशी के दौरान मोबाइल फोन से फोटो लेने का प्रयास कर रहे थे. उनसे भी मो. शहाबुद्दीन के समर्थकों ने बदसलूकी कर उनके मोबाइल फोन छीन कर फोटो को डिलीट कर दिया. इस दौरान कोर्ट में पैरवी करने आए लोगों को भी इस दौरान काफी फजीहत उठानी पड़ी. पूर्व सांसद समर्थकों ने पेशी के दौरान व जेल गेट पर सुरक्षा में तैनात जवानों से भी धक्का-मुक्की की. हालांकि इस दौरान सैप व एसटीएफ के जवानों ने जेल पर पूर्व सांसद समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग किया.

हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग करने की बात से इंकार किया.कोर्ट में पेशी के जब मो. शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशासन द्वारा जेल पहुंचा दिया गया तो समर्थक जेपी चौक पर आकर इकठ्ठा हो गए.पूर्व सांसद समर्थकों को जेपी चौक पर इकठ्ठा देखकर एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता,एसडीओ भुपेंद्र प्रसाद यादव,इंस्पेक्टर सुबोध कुमार,प्रिय रंजन व करीब आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी एसटीएफ,सैप व बीएमपी जवानों के साथ पहुंच ए.पुलिस को इकठ्ठा देखकर पूर्व सांसद समर्थक तितर-बितर हो गए. हालांकि इस दौरान छत से पुरे घटना की वीडीयो बना रहे एक युवक को समर्थकों ने जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद शस्त्र जवानों को जेपी चौक पर तैनात कर सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी शहर में गश्त करने के लिए निकल गए.

Next Article

Exit mobile version