सोनू की रिमांड अवधि आज खत्म, सीबीआइ करेगा पेश

सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपित सोनू कुमार सोनी की तीन दिन के सीबीआइ द्वारा लिये गये रिमांड की अवधि शनिवार की शाम को समाप्त हो जायेगी. इसके बाद अब सीबीआइ कोर्ट में पेश करेगा. इसके बाद एक बार फिर सोनू कुमार सोनी को जेल भेज दिया जायेगा. राजदेव हत्याकांड की जांच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 6:47 AM
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपित सोनू कुमार सोनी की तीन दिन के सीबीआइ द्वारा लिये गये रिमांड की अवधि शनिवार की शाम को समाप्त हो जायेगी. इसके बाद अब सीबीआइ कोर्ट में पेश करेगा. इसके बाद एक बार फिर सोनू कुमार सोनी को जेल भेज दिया जायेगा.
राजदेव हत्याकांड की जांच में जुटी सीबीआई टीम के एक दिन पूर्व मॉक ड्रिल करने के बाद अब उसकी घटना की जांच और तेज हो गयी है.
उधर, सीबीआइ ने हत्याकांड के आरोपित सोनु कुमार सोनी को कोर्ट में आवेदन देकर तीन दिनों की रिमांड की मांग की थी. इसे सीजेएम के आदेश पर बुधवार को रिमांड पर दे दिया गया. उस दिन शाम पांच बजे सीबीआइ टीम मंडल कारा से सोनु को ले गयी. इसके बाद से अब तक पूछताछ के दौरान कहा जा रहा है कि सीबीआइ ने उससे कई अहम जानकारियां हासिल की है, जिससे अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता को साबित किया जा सके.
अब रिमांड अवधि शनिवार की शाम पांच बजे समाप्त हो जायेगी. ऐसे में इससे पहले हर हाल में सीबीआइ उसे मंडल कारा को सौंप देगा.

Next Article

Exit mobile version