14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : विशेष अदालत में नहीं हुई आज शहाबुद्दीन के मामले में सुनवाई

सीवान: हाइकोर्ट के आदेश पर मंडल कारागार में गठित विशेष न्यायालय में शनिवार को पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के खिलाफ दर्ज चौबीस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी.अब सुनवाई की अगली तिथि 7 अक्तूबर तय की गयी है. विशेष अदालत में सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने,आर्म्स एक्ट, राजीव रोशन हत्या कांड, मोटर साइकिल चोरी, भाजपा […]

सीवान: हाइकोर्ट के आदेश पर मंडल कारागार में गठित विशेष न्यायालय में शनिवार को पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के खिलाफ दर्ज चौबीस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी.अब सुनवाई की अगली तिथि 7 अक्तूबर तय की गयी है. विशेष अदालत में सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने,आर्म्स एक्ट, राजीव रोशन हत्या कांड, मोटर साइकिल चोरी, भाजपा नेता शंभू गुप्ता पर जानलेवा हमला, चुनाव अधिनियम उल्लंघन, प्रिजनल एक्ट उल्लंघन, जेल में मोबाइल बरामदगी समेत चौबीस मामलों की सुनवाई होनी थी. लेकिन जेल सूत्रों के अनुसार यहां तैनात रहे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव की पदोन्नती के बाद अब उनकी यहां सब जज आठ के पद पर तैनाती हो गयी है. जिसके चलते विशेष अदालत के जज का पद खाली है.

कानूनी जानकारों की माने तो हाल यह है कि पिछले तीन वर्ष से अधिकांश मामलों में विशेष अदालत की कार्रवाई नहीं चली है. मो. शहाबुद्दीन के अधिवक्ता मो.मोबिन ने कोर्ट में सभी मामलों में आवेदन देकर राजीव रोशन हत्याकांड में कोर्ट में आत्मसमर्पण कर देने की जानकारी न्यायालय को दी. इस दौरान अभियोजन के तरफ से सहायक लोक अभियोजक रघुवर सिंह मौजूद रहे. गौरतलब हो कि दूसरी बार सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत रद्द करने के बाद शहाबुद्दीन के मामले पर विशेष अदालत में आज सुनवाई होनी थी. लेकिन जज की पदोन्नति हो जाने की वजह से विशेष जज का पद खाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें