तरवारा : गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव स्थित सिसई इंडेन ग्रामीण वितरक केंद्र के कार्यालय के शटर व ताला को तोड़ कर अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात्रि लैपटॉप, डेक्सटॉप, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरा, गैस पाइप 100 पीस व 35 हजार नकदी समेत तीन लाख के संपत्ति चोरी कर फरार हो गये.बतादे की प्रतिदिन की भांति सभी कार्यों को निबटने के बाद शुक्रवार की शाम गैस एजेंसी संचालक राजीव रंजन प्रभात व कर्मचारी ताला बंद कर अपने-अपने घर चले गये तभी शनिवार को सुबह ग्रामीणों ने गैस एजेंसी में चोरी होने की सूचना संचालक को दिये,
जिसके बाद संचालक राजीव रंजन प्रभात ने अपने एजेंसी पहुंच कर इसकी सूचना थानाध्यक्ष गोरेयाकोठी अमित कुमार को दी. वही इंडेन गैस एजेंसी संचालक राजीव रंजन प्रभात के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. संचालक श्री प्रभात ने बताया की एजेंसी के सभी सिस्टम की चोरी होने के कारण मंगलवार तक कोई कार्य नहीं होगी. वही थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात चोरों की पहचान की जा रही है पहचान होने पर गिरफ्तारी की जायेगी. जबकि इस चोरी के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है.