सीवान : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत तीन योजनाओं का गांधी जयंती पर रविवार को भव्य समारोह के बीच उद्घाटन किया गया. जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं को स्वावलंबी बनाने में सरकार की योजना कारगर साबित होगी. आर्थिक हल, युवाओं को बल के मकसद से इस योजना की शुरुआत की गयी है. केंद्र से मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना व कुशल युवा योजना का संचालन किया जाना है.
अपराह्न दो बजे जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर तीनों योजनाओं का फीता काट कर डीएम महेंद्र कुमार व एमपी ओमप्रकाश यादव ने उद्घाटन किया. इसके बाद जिला योजना पदाधिकारी कन्हैया राम ने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, शिक्षा विभाग के डीपीओ लेखा रामेश्वर सिंह ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी.
वहीं, केंद्र के प्रबंधक मो. अख्तर ने योजनाओं के संचालन के तरीकों की जानकारी विस्तार से दी. उद्घाटन समारोह को अन्य डीएम व एमपी के अलावा एसपी सौरभ कुमार साह ने भी संबोधित किया. इस दौरान अतिथियों के स्वागत में छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किया. अपराह्न दो बजे से चार बजे तक चले समारोह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आयोजित ऑनलाइन उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण लोगों ने सुना.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने योजना के मकसद की जानकारी देते हुए इसे सफल बनाने का आह्वान किया. ऑनलाइन उद्घाटन सभी केंद्रों का किया जाना था. लेकिन, तकनीकी कार्य पूरा नहीं किये जाने के कारण राज्य के मात्र आठ केंद्र ही मुख्यमंत्री के हाथों शुरू हुए. इसमें सीवान भी वंचित रह गया. यहां के केंद्र का डीएम व एसपी ने उद्घाटन किया.
जिला निबंधन व परामर्श केंद्र में समारोहपूर्वक योजना का डीएम व एमपी ने किया उद्घाटन
तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं को स्वावलंबी बनाने पर बल