सदर अस्पताल को मिला सूबे में प्रथम स्थान
सीवान : जिले के सदर अस्पताल को सूबे में स्वच्छता व बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रथम स्थान मिला है. यह अवार्ड केंद्र सरकार की योजना कायाकल्प के तहत देने की राज्य स्वास्थ्य समिति ने शनिवार को घोषणा कर दी. इसके तहत सदर अस्पताल को अवार्ड के साथ-साथ 50 लाख रुपये भी मिलेंगे. […]
सीवान : जिले के सदर अस्पताल को सूबे में स्वच्छता व बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रथम स्थान मिला है. यह अवार्ड केंद्र सरकार की योजना कायाकल्प के तहत देने की राज्य स्वास्थ्य समिति ने शनिवार को घोषणा कर दी. इसके तहत सदर अस्पताल को अवार्ड के साथ-साथ 50 लाख रुपये भी मिलेंगे. इस राशि की 75 फीसदी राशि रोगी कल्याण समिति व 25 फीसदी राशि सदर अस्पताल के स्वीपर से लेकर डीएम के बीच वितरित की जायेगी. शनिवार को जब इसकी सूचना सदर अस्पताल के कर्मियों को मिली, तो वे खुशी से झूम उठे. कर्मचारियों का कहना है कि यह उपलब्धि जिलाधिकारी महेंद्र कुमार व सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा के बेहतर दिशा निर्देश व प्रबंधन के कारण मिली है.
छह विषयों पर सदर अस्पताल की हुई थी जांच : राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना से आयी तीन सदस्यीय जांच टीम ने सदर अस्पताल में छह विषयों पर गहन रूप से जांच की. ये विषय थे हॉस्पिटल/फैसिलिटी अपकीप, सैनिटेशन एंड हाइजीन, वेस्ट मैनेजमेंट, इन्फेक्शन कंट्रोल, सपोर्ट सर्विसेज तथा हाइजीन प्रोमोशन. इन सभी विषयों के करीब 50 प्वाइंट पर टीम ने जांच की. एक प्वाइंट पर 10 नंबर का वेटेज निर्धारित किया गया था. टीम ने 29 और 30 सितंबर के अपने दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान एक-एक बिंदुओं की जांच की.अस्पताल के कर्मचारियों,डॉक्टरों व अधिकारियों से भी मरीजों को मिलने वाली एक-एक सुविधाओं को देखा तथा सदर अस्पताल की व्यवस्था तथा मरीजों को उपलब्ध सेवाओं से जांच टीम काफी प्रभावित रही. जांच टीम को ऐसा नहीं लग रहा था कि वे किसी सरकारी अस्पताल का जांच करने आये हैं.
सदर अस्पताल में जांच टीम ने देखा कुछ विशेष : सदर अस्पतताल में कायाकल्प योजना के तहत ग्रेडिंग के लिए जांच करने आयी टीम ने मरीजों को उपलब्ध कुछ विशेष सुविधाओं को देखा, जो किसी अन्य सदर अस्पताल में नहीं है. नवजात बच्चों के लिए झूला हर्बल गार्डेन देख कर टीम के सदस्य काफी प्रभावित हुए.
स्वच्छता व बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए मिलेगा अवार्ड व राशि
केंद्र सरकार की योजना के तहत मिलेंगे 50 लाख
राशि की 25 फीसदी स्वीपर से लेकर डीएम के बीच होगी वितरित
टीम ने दो दिनों तक किया था निरीक्षण
स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना मिली कि सदर अस्पताल को कायाकल्प योजना के तहत सूबे में पहला स्थान मिला है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को इस संबंध में विभाग द्वारा सूचना भेज दी जायेगी.
डॉ शिवचंद्र झा, सिविल सर्जन