सीवान में शहाबुद्दीन के समर्थन में RJD का धरना, मीडिया कर्मियों से बदसलूकी

सीवान : बिहार के सीवानमें पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट सेे रद्द किये जाने को लेकर जिले की राजद इकाई बगावती तेवर पर उतर आयी है. पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन केफिर से जेल में जाने के खिलाफ सोमवार को राजद समर्थक सड़क पर उतर गये. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 2:13 PM

सीवान : बिहार के सीवानमें पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट सेे रद्द किये जाने को लेकर जिले की राजद इकाई बगावती तेवर पर उतर आयी है. पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन केफिर से जेल में जाने के खिलाफ सोमवार को राजद समर्थक सड़क पर उतर गये. इस दौरान शहर के जेपी चौक पर धरना-प्रदर्शन भी किया गया. राजद समर्थकों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मीडिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की गयी और कैमरे भी छीने गये.

राजद समर्थकोंने इसके पीछे गहरा षड्यंत्र बताते हुए नीतीश कुमार और मीडिया पर भी आरोपलगाया कि इनके कारण मो. शहाबुद्दीन को फिर से जेल जाना पड़ा है. प्रदर्शन के दौरान कवरेजकेलिए मौके पर जुटी पर मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया गया. बताया जाता है कि मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की कोशिश की गयी. हालांकि प्रशासन ने तत्काल सैप के जवानों को बुला लिया. बाद में एसडीओ भी पुलिस बल के साथ पहुंच गये.

धरना व प्रदर्शन से शहर में दहशत का महौल रहा और गांवों से भी जो लोग शहर आए थे वे भी घर लौट गये. मालूम हो कि सर्वोच्च न्यायालय से बेल निरस्त होने की खबर आने के बाद पूर्व सांसद ने कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संदीप कुमार के अदालत में हाजिर हो गये थे. लेकिन उनके समर्थक व राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर विरोध जताया.

Next Article

Exit mobile version