कानूनी अधिकारों का किया जा रहा हनन
सम्मेलन को संबोधित करते वक्ता. सीवान : शहर स्थित पत्रकार भवन परिसर में आॅल इंडिया तंजीम ए इंसाफ की सीवान इकाई का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता अधिवक्ता इरफान अहमद ने की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक जब्बार आलम ने कहा कि मौजूदा दौर में दलितों, अल्पसंख्यकों से […]
सम्मेलन को संबोधित करते वक्ता.
सीवान : शहर स्थित पत्रकार भवन परिसर में आॅल इंडिया तंजीम ए इंसाफ की सीवान इकाई का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता अधिवक्ता इरफान अहमद ने की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक जब्बार आलम ने कहा कि मौजूदा दौर में दलितों, अल्पसंख्यकों से साथ नाइंसाफी हो रही.
इनके कानूनी अधिकारों का हनन किया जा रहा है. राज्य अध्यक्ष गजनफर नवाब ने इंसाफ के राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लोगो से अपील की. उन्होंने बताया कि आगामी चार से छह नवंबर को पटना में राज्य स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस दौरान सिफतुल्लाह उर्फ गोरख को जिलाध्यक्ष व अदालत अंसारी को महामंत्री मनोनीत किया गया.
साथ ही 31 सदस्यीय जिला कमेटी का चयन किया गया. मौके पर जुल्फिकार अली, तारकेश्वर यादव, अजय सिंह, इरफान अली, नूरआलम, प्रो. शेर मोहम्मद, वसीम मंजर समेत कई लोग मौजूद थे.